
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर नेपाल में हाई अलर्ट जारी हो गया है. नेपाल पुलिस अमृतपाल को ढूंढने में जुट गई है. सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन को अलर्ट कर दिया गया है.
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल सरकार को पत्र लिखते हुए कहा कि भारत के भगौड़े अमृतपाल के नेपाल में छिपे होने और उसके हुलिया बदलकर विदेश भागने की आशंका की है. दूतावास ने नेपाल के सुरक्षाकर्मियों को अमृतपाल की अलग- अलग तस्वीरें भी साझा की हैं.
मालूम हो कि सूचना थी कि अमृतपाल नेपाल भाग सकता है. उसके उत्तराखंड या यूपी से नेपाल भागने की आशंका थी. इसको लेकर दोनों राज्यों की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सख्त पहरेदारी भी बैठा दी गई थी लेकिन वह सबको चकमा देते हुए नेपाल फरार हो गया है.
इन चार देशों में भागने की है योजना
दूतावास के पत्र में लिखा कि वह अपने पासपोर्ट या किसी फर्जी पासपोर्ट पर सफर कर सकता है. अमृतपाल के नेपाल से दुबई, कतर, सिंगापुर, बैंकॉक भागने की योजना होने की जानकारी के बाद इन सभी जगह जाने वाले विमान के यात्रियों की जांच सख्ती से की जा रही है.
भारतीय खुफिया विभाग को आशंका है कि अमृतपाल नेपाल में पाकिस्तानी दूतावास के सहयोग से फर्जी पासपोर्ट के सहारे भागने की कोशिश करेगा. भारत सरकार की तरफ से आधिकारिक जानकारी दिए जाने के बाद से पूरे नेपाल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
भारत से आने वालों की आईडी की हो रही जांच
भारत से सटे सभी सीमा नाका पर जांच की प्रक्रिया को कड़ा कर दिया गया है. संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है. भारत से आने वाले लोगों की आईडी की जांच की जा रही है. आशंका के आधार पर नेपाल के भीतर कई जगहों पर दबिश दी जा रही है.
काठमांडू स्थित त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल और भैरहवा में गौतम बुद्ध अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को हाई अलर्ट कर दिया गया है. नेपाल के सभी होटल, गेस्टहाउस और लॉज में अमृतपाल का फोटो सर्कुलेट कर दिया गया है.
अमृतपाल-पप्पलप्रीत की नई तस्वीर वायरल
अमृतपाल और उसके फरार साथी पप्पलप्रीत सिंह की एक सेल्फी सामने आई है. इसमें पप्पलप्रीत सेल्फी लेता नजर आ रहा है. सेल्फी में अमृतपाल हाथ में ड्रिंक की केन है.
यह सेल्फी कहां लगी गई है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पंजाब में यह काफी वायरल हो रही है. वायरल फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमृतपाल पर किसी का भी कोई खौफ या तनाव नहीं है. वह बड़े स्टाइल से मैरून पगड़ी, काला चश्मा, गले में मास्क लगाकर आराम से बैठा है. वह पप्पलप्रीत सिंह के साथ मुस्कुराते हुए बड़े मजे से ड्रिंक के मजे ले रहा है.