Advertisement

'जो हमें छेड़ता है, हम उसे छोड़ते नहीं...', बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन की धमकी

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन परिवार के साथ शिवहर के पताही पहुंचे. सभी ने यहां अभिनंदन समारोह में भाग लिया. आनंद मोहन ने जनता के सामने अपनी बेगुनाही के कई उदारहण पेश किए और विरोधियों पर भड़ास निकाली. इस दौरान उनके बेटे का धमकी भरा लहजा भी देखने को मिला. इसका वीडियो भी सामने आया है.

आनंद मोहन सिंह अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ (File Photo) आनंद मोहन सिंह अपनी पत्नी लवली आनंद के साथ (File Photo)
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी ,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

करीब 16 साल बाद जेल की सलाखों से बाहर निकले बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र रहे शिवहर के पताही पहुंचे. उनके साथ पत्नी लवली आनंद, विधायक बेटे चेतन आनंद और अंशुमान आनंद भी थे. सभी ने यहां आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लिया और विशाल जनसभा को संबोधित किया. एक ओर आनंद मोहन ने जनता के सामने अपनी बेगुनाही के कई उदारहण पेश किए और विरोधियों पर भड़ास निकाली. वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए अंशुमान से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. 

Advertisement

अंशुमान ने सधे अंदाज में पिता के विरोधियों पर कटाक्ष किए. कहा कि आज एक शेर के पीछे सैकड़ों गीदड़ों की फौज दौड़ रही है. ये डर बरकरार रहना चाहिए. जो लोग कल तक अंग्रजों की गुलामी करते थे, शहीदों के खिलाफ बयान दे रहे थे, वही फूट डालो और शासन करो की नीति से राज कर रहे हैं. आने वाले समय में जनता हिसाब लेगी.

हम लोग ईंट का जबाब पत्थर से देना बखूबी जानते हैं- चेतन आनंद

इसके बाद विधायक चेतन आनंद ने कहा कि मेरा नाम चेतन है और मैं कुछ लोगों को चेताने आया हूं कि वो सुधर जाएं. वरना हम लोग ईंट का जबाब पत्थर से देना बखूबी जानते हैं. इस दौरान वो भावुक हो गए और कहा कि 16 साल बाद पिताजी हमारे पास आए हैं. 16 साल तक हम लोगों ने न तो होली मनाई है और न दीवाली.

Advertisement

चेतन ने कहा कि जो लोग (बीजेपी) कल तक ये कहते नहीं थक रहे थे कि आनंद मोहन की रिहाई होनी चाहिए. वही लोग अब रिहाई का विराध कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चेताने आया हूं कि जो हमें छेड़ता है हम उसे छोड़ते नहीं हैं. समय पर हिसाब करेंगे और ईंट का जबाब पत्थर से देंगे.

ये लोग दोहरा चरित्र अपना रहे हैं- आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद

आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने भी अभिनंदन समारोह को संबोधित किया. कहा कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग कल तक कहते थे कि नीतीश जी को उन्हें (आनंद मोहन) बाहर निकालना चाहिए. जब मेरे घर में वर्षो बाद खुशियां लौटीं तो ये लोग दोहरा चरित्र अपना रहे हैं.  

देखिए वीडियो...

गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कल यही लोग वोट लेने के लिए मुझे महिला शक्ति व देश की वरिष्ठ नेत्री कहते थे. आज विरोध कर रहे हैं. ये कैसी राजनीति है. नीतीश जी ने अपना वादा पूरा किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement