Advertisement

बाहुबली आनंद मोहन की बेटी का ब्याह: हल्दी-संगीत की आई तस्वीरें, लाल चुनरी और पीली साड़ी में दिखीं सुरभि

Anand Mohan Daughter Wedding: बेटी सुरभि आंनद की शादी के लिए पिछले ही सप्ताह ही पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं. वह सहरसा जेल में बंद थे. अब उनके घर पर शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सुरभि आनंद की हल्दी की रस्म पूरी हुई.

आनंद मोहन की बेटी सुरभि का विवाह 15 फरवरी को पटना में होगा. आनंद मोहन की बेटी सुरभि का विवाह 15 फरवरी को पटना में होगा.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद की बेटी सुरभि आनंद की शादी 15 फरवरी को पटना में होने जा रही है. बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पिछले ही सप्ताह आनंद मोहन 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं. वह सहरसा जेल में बंद थे. आनंद मोहन के जेल से बाहर आने के साथ ही उनके घर पर शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सुरभि आनंद की हल्दी की रस्म पूरी हुई. 

Advertisement

सुरभि की हल्दी की रस्म अदायगी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. जिसमें वह राजस्थानी लहंगा पहने काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरीके से सुरभि के माता और पिता हल्दी की रस्म निभाते नजर आ रहे हैं और इस दौरान जमकर परिवार समेत दोस्तों ने गानों पर डांस भी किया.

सुरभि की हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल.

अपनी शादी को लेकर सुरभि आनंद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. हल्दी की रस्म के फोटोज उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं और लिखा 'Quintessential Mithila Bride' यानी कि सबसे सर्वोत्तम मिथिला की दुल्हन.

सोशल मीडिया पर सुरभि ने खुद को मिथिला की सर्वोत्कृष्ट दुल्हन बताया है.

दरअसल, आनंद मोहन का परिवार मूलतः सहरसा जिले का रहने वाला है और इसी कारण से सुरभि ने भी अपने आप को मिथिला दुल्हन के रूप में प्रस्तुत किया है.

Advertisement

बता दें कि पेशे से वकील सुरभि आनंद  की शादी 15 फरवरी को राजहंस सिंह से होने जा रही है. राजहंस सिंह भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) अधिकारी हैं, जबकि सुरभि सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं. 

सुरभि आनंद सुप्रीम कोर्ट में प्रक्टिस करती हैं.

आनंद मोहन के दामाद बनने जा रहे राजहंस का परिवार मूलतः मुंगेर जिले का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, राजहंस सिंह के परिवार वालों ने ही बेटे की शादी के लिए आनंद मोहन के परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद दोनों परिवार रिश्ते के लिए तैयार हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement