Advertisement

बुक लॉन्‍च पर नीतीश-लालू को 'शत्रु' का न्‍योता, पर BJP को नहीं

अक्सर पार्टी के खिलाफ बयान देकर राजनीतिक सरगर्मी तेज करने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा एक बार फिर बीजेपी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं. सिन्‍हा ने अपने ऊपर लिखी गई एक किताब का विमोचन करने के लिए बिहार के मुख्‍यमंत्री और बीजेपी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी नीतीश कुमार से आग्रह किया है.

बीजेपी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा बीजेपी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा
संदीप कुमार सिंह
  • पटना,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

अक्सर पार्टी के खिलाफ बयान देकर राजनीतिक सरगर्मी तेज करने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा एक बार फिर बीजेपी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं. सिन्‍हा ने अपने ऊपर लिखी गई एक किताब का विमोचन करने के लिए बिहार के मुख्‍यमंत्री और बीजेपी के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी नीतीश कुमार से आग्रह किया है.

लालू को भी बुलाएंगे
हालांकि, सिन्‍हा सिर्फ नीतीश को न्‍योता देने तक ही नहीं रुके हैं और उनका कहना है कि वह बुक लॉन्‍च के कार्यक्रम में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी बुलाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्‍या इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं को बुलाया जाएगा तो उन्‍होंने कहा, 'इसका संबंध आर्ट और कल्‍चर से है, एग्रीकल्‍चर से नहीं. सिर्फ उन्‍हीं लोगों को बुलाया जाएगा जो इसके काबिल हैं.'

Advertisement

आडवाणी ने दिल्ली में किया था विमोचन
सिन्‍हा पर यह किताब मुंबई के एक पत्रकार ने लिखी है जिसका नाम 'एनीथिंग बट खामोश' है. जनवरी में इस किताब का विमोचन सबसे पहले दिल्‍ली में लालकृष्‍ण आडवाणी ने किया था.

एक घंटे चली नीतीश से मुलाकात
सिन्‍हा ने बताया कि बुधवार को उन्‍होंने नीतीश कुमार के आवास पर करीब एक घंटे तक उनसे बातचीत की और बुक लॉन्‍च में आने का निवेदन किया. किताब का विमोचन मार्च के तीसरे हफ्ते में किया जाएगा. हालांकि, इसकी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

नीतीश ने किया गर्मजोशी से स्वागत
शत्रुघ्न ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ‘मुख्यमंत्री से करीब आधे घंटे की इस मुलाकात के दौरान मैंने मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में पटना में होने वाले अपने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आने का उन्हें न्योता दिया. कार्यक्रम की तिथि अभी निर्धारित नहीं है.’ इस अवसर पर उपस्थित शत्रुघ्न के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर पहुंचने पर भाजपा सांसद का घर के बाहर आकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा उनकी मेहमाननवाजी करने के साथ उनकी कार तक जाकर विदा किया.

Advertisement

क्या बात हुई नहीं बताया
हालांकि शत्रुघ्न ने इस दौरान हुई अन्य बातचीत के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. भाजपा सांसद के अपनी पुस्तक के लोकार्पण के लिए अपने पार्टी विरोधी नीतीश कुमार को आमंत्रित किए जाने पर इस दल के लिए निश्चित तौर पर असहज स्थिति उत्पन्न करने वाली है. दो दिनों पूर्व भी शत्रुघ्न ने अपने इन दो मित्रों से मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement