Advertisement

पालतू कुत्ते की वफादारी..., ढूंढ निकाली वो जगह, जहां दफन था मालिक की बेटी का शव

अररिया के कुसियार में 5 साल की महादलित बच्ची का उसके घर से अपहरण करके हत्या कर दी गई. फिर शव को गड्ढे में दफना दिया. परिजन बच्ची को ढूंढते रहे. लेकिन उन्हें वो कहीं नहीं मिली. फिर उनके कुत्ते ने परिजनों को बच्ची की लाश तक पहुंचाया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • अररिया,
  • 28 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

बिहार (Bihar) के अररिया (Araria) से दिल दहला देने वाली और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 5 साल की महादलित बच्ची का उसके घर से अपहरण (Kidnap) करके हत्या कर दी गई. फिर शव को गड्ढे में दफना दिया. जब परिवार वाले बच्ची को ढूंढ रहे थे तो उन्हें वह कहीं नहीं मिली. तभी उनके पालतू कुत्ते (Pet Dog) ने उन्हें लाश तक पहुंचाया, जो कि अपने आप में बेहद हैरान कर देने वाला वाकया है.

Advertisement

मामला कुसियार गांव का है. शनिवार रात को 5 साल की अंजलि जो कि महादलित परिवार की बेटी है, उसके माता-पिता किसी शादी समारोह में गए हुए थे. घर में अंजलि और उसके दो भाई बहन अकेले थे. तभी रात को उसे घर से कोई उठा ले गया. बाकी दोनों बच्चे गहरी नींद में थे, इसलिए उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी.

फिर जब माता-पिता शादी से लौटकर वापस घर आए तो पाया कि दो बच्चे तो आराम से सो रहे हैं. लेकिन अंजलि वहां नहीं थी. उन्होंने दोनों बच्चों को उठाकर उनसे अंजलि के बारे में पूछा. बच्चों ने बताया कि अंजलि भी उनके साथ ही सो रही थी. उन्हें नहीं पता कि वो कहां गई. परेशान माता-पिता ने तुरंत अंजलि को ढूंढना शुरू किया.

आस-पड़ोस के लोगों को भी पूछा. लेकिन अंजलि कहीं नहीं मिली. जैसे ही थक हारकर रविवार की सुबह परिजन घर पहुंचे, उनका कुत्ता उनके पास आया. उसने मालिक का कुर्ता खींचना शुरू किया. मालिक को लगा कि शायद कुत्ता उन्हें कहीं ले जाना चाहता है. वो भी उसके पीछे चलते गए. कुत्ता उन्हें एक गड्ढे के पास ले गया.

Advertisement

परिजनों ने गड्ढा खोडा तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, गड्ढे में अंजलि की लाश थी. उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान थे. गले में भी चोट के निशान थे. प्रावेट पार्ट को तेजधार हथियार से काटा हुआ था. परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और गांव वाले भी वहां पहुंचे. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. SDPO, रामपुकार सिंह ने बताया कि मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

(अररिया से अमरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement