Advertisement

गोपालगंज उपचुनाव: तेजस्वी को अपनों ने लूटा! ओवैसी ने भी बिगाड़ दिया खेल, जानिए कैसे हुई हार?

बिहार की गोपालगंज सीट पर पहले बीजेपी के सुभाष सिंह विधायक थे, उनके निधन के बाद बीजेपी ने पत्नी कुसुम देवी को टिकट दिया और चुनाव लड़ाया. कुसुम को 70032 और आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को 68243 वोट मिले. बीजेपी की कुसुम देवी ने 1789 वोटों से चुनाव जीता. अब जो आंकड़े आए, वो चौंकाने वाले हैं.

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और राजद नेता तेजस्वी यादव. AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और राजद नेता तेजस्वी यादव.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

बिहार की गोपालगंज सीट पर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी ने राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 1794 वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया, लेकिन रिजल्ट के बाद आए आंकड़ों से पता चलता है कि असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने अब्दुल सलाम को उम्मीदवार बनाकर उतारा था. कहा जा रहा है कि उन्होंने भाजपा उम्मीदवार को चुनाव जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, एआईएमआईएम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को 12214 वोट मिले जो बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी के जीत के अंतर से करीब सात गुना ज्यादा हैं.

Advertisement

बीजेपी की कुसुम देवी को 70053 (41.6%) वोट मिले, जबकि आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को 68259 (40.53%) वोट मिले. एआईएमआईएम के अब्दुल सलाम को 12214 (7.25%) वोट प्राप्त हुए. दिलचस्प बात ये है कि अगर ओवैसी ने गोपालगंज में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा होता तो बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाती, जैसा कि चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है.

तेजस्वी की मामी बसपा से लड़ीं और 8854 वोट मिले

जहां तक ​​गोपालगंज उपचुनाव का सवाल है तो एक और दिलचस्प फैक्ट यह है कि लालू प्रसाद के साले साधु यादव ने भी राजद को नुकसान पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव यानी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मामी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर गोपालगंज से चुनाव लड़ा और उन्हें 8854 (5.26%) वोट मिले, जो कुसुम देवी के जीत के अंतर से भी लगभग पांच गुना ज्यादा हैं.

Advertisement

ओवैसी ने तेजस्वी से ले लिया बदला?

चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि एआईएमआईएम और बसपा उम्मीदवार ने मिलकर चुनाव में राजद को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया, वरना भाजपा सीट जीतने में कामयाब नहीं होती. गौरतलब है कि बिहार में 2020 के विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम के मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में 5 उम्मीदवार जीतकर विधायक बने थे, लेकिन इस साल की शुरुआत में ओवैसी के पांच में से चार विधायक राजद में शामिल हो गए थे. माना जा रहा है कि गोपालगंज में ओवैसी ने विधायकों के तोड़फोड़ का बदला भी ले लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement