Advertisement

जब गुस्से में मर्यादा भूल गए डीएम साहब, एक गरीब को दे डाली पत्नी बेचने की नसीहत

उन्होंने कहा ''बताइये किसकी बीबी 12 हजार से सस्ती है.''डीएम कंवल तनुज के इस बयान पर सभा में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि मैं बहुत गरीब हूं. इतना सुनते ही डीएम भड़क गए. उन्होंने स्टेज से सरेआम उस शख्स को अपनी बीवी बेचने की नसीहत दे डाली.

औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज
जावेद अख़्तर
  • औरंगाबाद ,
  • 23 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

बिहार के औरंगाबाद में लोगों को स्वच्छता की सीख देते-देते जिलाधिकारी कंवल तनुज आपा खो बैठे. भाषण के बीच में ही कंवल तुनज ने एक शख्स को अपनी पत्नी बेचने की बात कह डाली.

दरअसल, डीएम कंवल तनुज सदर प्रखंड के जम्होर में शौचालय की कमी को लेकर एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि शौचालय न होने के कारण महिलाओं की इज्जत-आबरू पर आंच आती है.इसके बाद कंवल तनुज ने कहा कि 12 हजार में शौचालय बनता है.

Advertisement

उन्होंने कहा ''बताइये किसकी बीबी 12 हजार से सस्ती है.''डीएम कंवल तनुज के इस बयान पर सभा में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि मैं बहुत गरीब हूं. इतना सुनते ही डीएम भड़क गए. उन्होंने स्टेज से सरेआम उस शख्स को अपनी बीवी बेचने की नसीहत दे डाली.

विवादों से पुराना नाता कंवल तनुज और विवादों का पुराना रिश्ता है. इससे पहले उनका कांग्रेस विधायक आनंद शंकर से विवाद हो गया था. हाल में ही ये विवाद शांत हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement