Advertisement

बिहार: 'बेहतर महसूस हुआ' हुआ तो बुजुर्ग ने 12 बार ले ली वैक्सीन, अब होगी जांच

उत्तर बिहार के एक जिले में 84 वर्षीय एक व्यक्ति ने इस दावे के साथ हंगामा खड़ा कर दिया है कि उसने COVID-19 वैक्सीन के एक दर्जन शॉट ले लिए हैं. उसका कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हर बार वैक्सीन लेकर उसे बेहतर महसूस हुआ.

Man took 12 covid vaccine jabs Man took 12 covid vaccine jabs
aajtak.in
  • मधेपुरा,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • आधार कार्ड और वोटर आईडी दिखाकर लिए 12 डोज
  • बुजुर्ग ने ली कोविड वैक्सीन की 12 डोज

उत्तर बिहार के एक जिले में 84 वर्षीय एक व्यक्ति ने इस दावे के साथ हंगामा खड़ा कर दिया है कि उसने COVID-19 वैक्सीन के एक दर्जन शॉट ले लिए हैं. उसका कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हर बार वैक्सीन लेकर उसे बेहतर महसूस हुआ. ब्रह्मदेव मंडल नाम का ये शख्स मधेपुरा के उदाकिशनगंज अनुमंडल के एक गांव में रहता है और उसने कुछ दिन पहले 12वीं खुराक लेने का दावा किया था. इस बुजुर्ग के दावे के बाद जिला सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. 

Advertisement

'कहीं आधार कार्ड तो कभी वोटर आईडी दिखाकर ली वैक्सीन'

डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी मंडल ने बताया, "मैंने अपना पंजीकरण कराने के लिए अलग-अलग मौकों पर अपने आधार कार्ड और अपने वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया है." उसने कहा- "हर एक खुराक ने मेरे पुराने पीठ दर्द को दूर करने में मदद की है. मैंने 11 महीने पहले पहला शॉट लिया था  जिसके बाद से कभी सर्दी जुकाम की चपेट में नहीं आया." उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रत्येक जैब की तारीख, समय और साइट को एक कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ है.

इन तारीखों पर लगवाई वैक्सीन

ब्रह्मादेव मंडल के मुताबिक उन्होंने 13 फरवरी, 13 मार्च, 19 मई, 16 जून, 24 जुलाई , 31 अगस्त, 11 सितंबर, 22 सितंबर, 24 सितंबर 2021 को वैक्सीन लगवाई है. 10वीं डोज खगड़िया के परबता में ली. 11वीं डोज भागलपुर के कहलगांव में ली.

Advertisement

टीकाकरण का एक भी प्रमाण पत्र नहीं

हालांकि, मंडल के पास इनके लिए कोई सिस्टम- जनरेटेड टीकाकरण प्रमाण पत्र नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले के सामने आने के बाद से परेशान स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. जिला सिविल सर्जन अमरेंद्र नारायण शाही ने कहा, "यह पता लगाने की जरूरत है कि क्या वह आदमी बकवास कर रहा है या उसके दावों में थोड़ी सच्चाई है." सिविल सर्जन ने कहा कि नियमानुसार किसी भी व्यक्ति को दो से अधिक खुराक नहीं दी जानी चाहिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement