Advertisement

शादी के बाद हुईं 3 बेटियां, ससुराल वालों को बेटा चाहिए था... महिला की हत्या कर लटका दिया शव

बेगूसराय के नुरजमापुर में एक विवाहिता की हत्या कर उसका शव फंदे से लटका दिया गया. महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मायके वालों का आरोप है कि महिला की तीन बेटियां थीं. बेटा न होने के कारण ससुराल वाले उसे परेशान करते थे. वहीं, पैसों की भी डिमांड करते थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

बिहार के बेगूसराय में एक महिला को उसी के ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. फिर पुलिस को चकमा देने के लिए महिला का शव फांसी के फंदे से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे. घटना बलिया थाना क्षेत्र के नुरजमापुर गांव की है. मृतका के मायके वालों का कहना है कि महिला की तीन बेटियां हुई थीं. बेटा न होने से ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.

Advertisement

यही नहीं, ससुराल वालों ने बच्चियों के पालन-पोषण के लिए महिला को मायके से 50 हजार रुपये लाने के लिए भी कहा था. जब महिला पैसे न ला सकी तो उन्होंने उसे मार डाला. फिलहाल पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, नूरजमापुर नया टोला की रहने वाले अभिमन्यु यादव की शादी 7 साल पहले साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबूराही गांव निवासी ललिता देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद ललिता देवी की तीन बेटियां हुईं. लेकिन ससुराल वालों को बेटा चाहिए था. इस कारण वे बार-बार महिला को ताने देते रहते. उसके साथ मारपीट भी करते.

फिर कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने ललिता को कहा कि बेटियों का खर्चा हम नहीं उठा सकते. इसलिए अपने मायके से 50 हजार रुपये लेकर आओ. महिला ने जब कहा कि मेरे घर वाले इतने रुपये देने में असमर्थ हैं तो दो दिन पहले उन्होंने ललिता के साथ मारपीट की. बात मायके तक पहुंची तो वे लोग भी बेटी के ससुराल आ पहुंचे.

Advertisement

ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज
जैसे-तैसे समझौता करवाया गया. फिर वे वापस लौट आए. लेकिन अगले दिन मायके वालों को सूचना मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. मायके वालों ने पुलिस को बताया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. पुलिस ने बताया कि मायके वालों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement