Advertisement

Youtuber आदर्श आनंद की शूटिंग के दौरान डबल मर्डर, गोलीबारी से मची सनसनी

बिहार के भागलपुर में दो गुटों की लड़ाई में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब कुप्पाघाट के नीचे हथिया नाला के पास यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग हो रही थी. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में जांच जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • भागलपुर,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

बिहार में बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है. यहां भागलपुर में दो गुटों की लड़ाई में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, फेमस यूट्यूबर आदर्श आनंद की वीडियो शूटिंग बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित हथिया नाला के पास हो रही थी. शूटिंग के दौरान असामाजिक तत्वों के बीच लड़ाई हो गई. इस लड़ाई के दौरान दो युवकों को गोली लग गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब  कुप्पाघाट के नीचे हथिया नाला के पास यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग हो रही थी. इस दौरान काफी ज्यादा भीड़ जमा हो गई. इस भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल हो गए. शूटिंग देखने के दौरान दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई. देखते-देखते यह लड़ाई गोलीबारी में बदल गई. इस दौरान एक शख्स ने दूसरे गुट के युवक को गोली मार दी. अपने गुट के युवक को गोली लगता देख उस गुट के एक अन्य युवक ने गोली चलाने वाले शख्स को गोली मार दी. 

दो युवकों की मौत
इस घटना में एक युवक की मौत ही पर मौक हो गई. जबकि, दूसरे युवक की मौत मायागंज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई. मृतकों की पहचान सनी पासवान और रोहित रजक के रूप में हुई. सनी पासवान रिफ्यूजी कॉलोनी के पीछे पासवान टोले में रहता था. इसके अलावा रोहित मायागंज गैस गोदाम के पास का रहता था. 

Advertisement

इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया. फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

(भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement