Advertisement

दारोगा ने अपनी गर्लफ्रेंड से महिला थाने में रचाई शादी, पुलिसकर्मियों ने दुल्हन और दूल्हे को सजाया

बिहार के भागलपुर में दारोगा ने अपनी प्रेमिका के साथ महिला थाने में शादी रचा ली. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दूल्हा-दुल्हन को सजाया और मिठाई खिलाकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के साथ ही शगुन दिया. बता दें कि दूल्हे की पुलिस में नौकरी लगने के बाद उसने धोखा देते हुए शादी से इनकार कर दिया था, इसके बाद प्रेमिका को एसएसपी कार्यालय के चक्कर काटने पड़े थे.

थाने में दरोगा ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी. थाने में दरोगा ने गर्लफ्रेंड से रचाई शादी.
aajtak.in
  • भागलपुर,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

बिहार के भागलपुर में एक लड़की ने महिला थाने में अपने प्रेमी दारोगा के साथ शादी रचाई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दूल्हा और दुल्हन को सजाया. डॉ.भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और शादी के बंधन में बंध गए.

दरअसल, दोनों के बीच कुछ साल पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. जब प्रेमी की नौकरी लग थी, उसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद प्रेमिका ने पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटे. तमाम कोशिशों के बाद प्रेमी मान गया और अब दोनों ने शादी कर ली. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भागलपुर के महिला थाने में भागलपुर एकचारी टपुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज कुमार उर्फ गौरव वर्तमान में मुजफ्फरपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं. चार साल पहले वंदना कुमारी और मनोज को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए. इसी बीच मनोज की नौकरी लग गई. इसके बाद मनोज ने वंदना से शादी करने से इनकार कर दिया. 

वंदना ने अपना प्यार पाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के दफ्तरों के चक्कर लगाए. यह मामला प्रशासनिक खेमे में चर्चा का विषय बन गया. इसके बाद अंततः प्रेमिका की जीत हुई. मनोज शादी के लिए राजी हो गया. इसके बाद भागलपुर के महिला थाने में शादी की तैयारियां शुरू हुईं.

पुलिसकर्मियों ने आशीर्वाद के साथ दिया शगुन

सब इंस्पेक्टर मनोज और मनोज की प्रेमिका 20 वर्षीय वंदना महिला थाने पहुंचे. यहां थाने की महिला पुलिस ने इस दौरान दूल्हे-दुल्हन को सजाया. SC-ST थाने की पुलिस ने दूल्हे को सहरा पहनाया. इसके बाद दोनों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर उनसे आशीर्वाद लिया.

Advertisement

इसी के साथ दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा और विवाह के बंधन में बंध गए. महिला थाना पुलिस और sc-st पुलिस के जवानों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और सभी ने शगुन भी दिया. थाने में खुशी के माहौल के बीच मिठाइयां बांटी गईं और शादी का जश्न मनाया.

यहां देखें वीडियो

दुल्हन ने कहा- शादी से अब मैं बहुत खुश हूं

एससी एसटी थाने के अधिकारी महेश राम ने बताया कि भागलपुर के महिला थाने में दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी हुई. इस दौरान मिठाइयां बांटी गईं. पहली बार अंबेडकर की विचारधारा के तहत महिला थाने में इस तरह की शादी हुई है. यह ऐसी पहली शादी है. दुल्हन वंदना ने कहा कि हम दोनों ने राजी खुशी से महिला थाने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर शादी की है. अब मैं काफी खुश हूं.

दूल्हे ने कहा कि अंतरजातीय विवाह से हम दोनों खुश हैं

वहीं दूल्हा मनोज ने कहा कि मैंने जब भी अंबेडकर के विचारों को पढ़ा समझा और जाना तो मुझे उनसे काफी प्रेरणा मिली. तभी से मैंने सोचा था कि जब भी मैं शादी करूंगा तो बिना दान दहेज के शादी करूंगा. अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊंगा, तभी शादी करूंगा. आज हम दोनों ने एक दूसरे से बाबा साहब अंबेडकर को साक्षी मानकर शादी कर ली है.

Advertisement

मनोज ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने भागलपुर में महिला थाने में शादी की. इसकी नौबत इसलिए आई कि अभी भी समाज में अंतरजातीय विवाह को लोग गलत समझते हैं. हेय दृष्टि से देखते हैं. दहेज लेन-देन करते हैं. इस मिथ्या को खत्म करने के लिए मैंने महिला थाने में आकर शादी की. हम दोनों इस अंतरजातीय विवाह से काफी खुश हैं.

भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर कर लिया विवाह

दूल्हा मनोज के भाई ने कहा कि छोटे भाई की शादी भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानते हुए हंसी खुशी से महिला थाने में कराई, ताकि पूरे बिहार में दहेज जैसी कुप्रथा दूर होने का संदेश जा सके. अंतरजातीय विवाह, दहेज मुक्त विवाह और अपने पैरों पर खड़े होकर शादी करने की प्रथा शुरू हो. सबको सीख लेने की जरूरत है.

(रिपोर्टः निभाष मोदी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement