
बिहार पुल निर्माण निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (Bihar Bridge Construction Corporation) के घर विजिलेंस की टीम ने छापा मारा. इस दौरान लाखों रुपये का कैश, जेवरात और जमीन के कागजात बरामद हुए हैं. इस दौरान पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि भागलपुर में गंगा नदी पर खगड़िया- अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच पुल बन रहा था, जो दो बार गिर चुका है. इसका वीडियो भी सामने आया था.
जानकारी के अनुसार, भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर कॉलोनी में रहने वाले श्रीकांत शर्मा के आवास पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की. श्रीकांत बिहार राज्य पुल निर्माण निगम में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर है. श्रीकांत शर्मा के घर से विजिलेंस टीम ने 80 लाख रुपये कैश, लाखों के जेवरात और जमीन के कई कागजात बरामद किए हैं.
इंजीनियर के घर से एक ब्रीफकेस में नोटों से भरा बंडल मिला. विजिलेंस टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के एवज में इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया. विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध संपत्ति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा, 1700 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार, VIDEO
बिहार में भ्रष्टाचार पर विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बिहार पुल निर्माण निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के बारे में भी पता चला कि इंजीनियर के पास आय से अधिक संपत्ति है. इस सूचना के बाद विजिलेंस ने छामा मार दिया.
पटना से आए अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में विशेष जांच टीम बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. इंजीनियर के कई ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी. इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई होगी. फिलहाल विजिलेंस ने श्रीकांत शर्मा को अरेस्ट कर लिया है.
कार्रवाई को लेकर क्या बोले डीएसपी विजिलेंस?
डीएसपी विजिलेंस संजय जायसवाल ने बताया कि बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के पास आय से अधिक संपत्ति का पता चला, इसको लेकर नोटिस जारी किया गया है. इंजीनियर के घर और ऑफिस में छापेमारी की जा रही है. लाखों रुपये कैश, जेवरात और जमीन के कागजात बरामद हुए हैं. इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधि सम्मत कार्रवाई होगी.
पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस सत्यकांत ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति होने के चलते श्रीकांत शर्मा के घर हम लोगों ने भागलपुर हनुमान नगर में और कार्यालय में एक साथ छापेमारी की है. इस दौरान आय से अधिक संपत्ति मिली है.
(रिपोर्टः निभाष मोदी)