Advertisement

बिहार पंचायत चुनावः भोजपुर में वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग की पोलिंग बूथ पर मौत

बिहार के भोजपुर जिले में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर ही एक बुजुर्ग का निधन हो जाने की खबर है. घटना भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड स्थित लहठान पंचायत के बूथ संख्या 170 की है.

पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग का निधन (प्रतीकात्मक तस्वीर) पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग का निधन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सोनू कुमार सिंह
  • आरा,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • पीरो प्रखंड के लहठान पंचायत की घटना
  • मतदान केंद्र पर बेहोश होकर गिरे रामेश्वर महतो

बिहार में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधि चुनने के लिए लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. बिहार के भोजपुर जिले में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर ही एक बुजुर्ग का निधन हो जाने की खबर है. घटना भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड स्थित लहठान पंचायत के बूथ संख्या 170 की है.

जानकारी के मुताबिक पिटरो गांव निवासी 65 साल के रामेश्वर महतो मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. रामेश्वर महतो बुधवार की सुबह अपने मत का उपयोग करने के लिए लहठान पंचायत के गीता मध्य विद्यालय पिटरों के बुथ संख्या-170 पर पहुंचे थे. थोड़ी देर कतार में खड़े रहने के बाद रामेश्वर महतो जैसे ही पोलिंग बूथ के अंदर पहुंचे और अपना मत डालने ही वाले थे कि अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई.

Advertisement

रामेश्वर महतो वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े. पोलिंग बूथ पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी बाहर भिजवाई. सुरक्षाकर्मियों की मदद से रामेश्वर महतो को पोलिंग बूथ के बाहर लाया गया. परिजन उन्हें लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया. पोलिंग बूथ पर तैनात मजिस्ट्रेट ने मुआवजे से संबंधित सवाल पर कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है.

ग्रामीणों के मुताबिक काफी कड़ी धूप हुई थी जिसे रामेश्वर सहन नहीं कर पाए और जैसे वोट डालने पहुंचे, बेहोश होकर गिर पड़े. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मतदान कर्मियों ने रामेश्ववर को अस्पताल भिजवाकर मतदान सुचारू करा दिया था. मतदान की प्रक्रिया पर इस घटना से कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement