Advertisement

बिहार के 75 फीसदी मंत्री दागी: तेजस्वी यादव

तेजस्वी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में हो रही चर्चा पर भाषण दे रहे थे. तेजस्वी के भाषण के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि बिहार सरकार में मंत्री विजय सिन्हा और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव के बीच तनातनी भी हो गई. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधऱी ने फिर मामले को शान्त कराया.

तेजस्‍वी यादव और नीतीश कुमार तेजस्‍वी यादव और नीतीश कुमार
अंकुर कुमार/सुजीत झा
  • पटना ,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के 75% मंत्री दागी हैं. उन्होंने कहा कि कई मंत्रियों का शराब पीते हुए वीडियो और फोटोज उनके पास है, जिसका समय आने पर वो खुलासा करेंगे. उन्होंने इस दौरान दलित की जमीन पर कब्जा करने के मामले में आरोपी केन्दीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुद्दा भी उठाया. साथ ही बिहार के शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा के साथ बंगाल के तारापीठ में हुई घटना का भी जिक्र किया और कहा कि इससे बिहार की छवि खराब हुई है.

Advertisement

तेजस्वी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में हो रही चर्चा पर भाषण दे रहे थे. तेजस्वी के भाषण के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि बिहार सरकार में मंत्री विजय सिन्हा और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव के बीच तनातनी भी हो गई. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधऱी ने फिर मामले को शान्त कराया.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में न तो शिक्षकों को वेतन मिल रहा है ना ही बालू जिससे लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. फिर भी कहा जा रहा है कि बिहार में बहार है, नीतीश की सरकार है. तेजस्‍वी ने कहा कि शराब हर जगह मिल रही है. तेजस्‍वी बीजेपी का एक नेता मनोज बैठा शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए 32 बच्चों को कुचल देता है, जिसमें 10 कि मौत हो गई. वहीं बीजेपी ने दो दिन तक कहा कि वो हमारा नेता नहीं है. अब जबकि हमने राजभवन मार्च किया तो फिर उसे पार्टी से निलंबित किया. सरकार मनोज बैठा को बचा रही थी, वो शराब पीए हुए था इसलिए उसे अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया. तेजस्‍वी ने कहा कि सरकार की कोश‍िश थी कि जब शराब का नशा उतर जायेगा तो फिर गिरफ्तार करेंगे.

Advertisement

तेजस्वी इस बात से भी नाराज दिखे कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मुजफ्फपुर में हुई इस दुर्घटना के बाद पीड़‍ित परिवार से मिलने क्यों नही गए. तेजस्‍वी ने आरोप लगाया कि घायलों का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है. यहां बीजेपी के नेता होली मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement