Advertisement

टॉपर घोटाले का असर, बोर्ड परीक्षा में मीडिया पर रोक के बाद अब नकल नहीं करने की अपील

पिछले साल टॉपर्स घोटाले से हुई भारी फजीहत के बाद बिहार सरकार इस साल इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को लेकर हर तरीके से देखभाल कर कदम उठा रही है. जिससे इस साल सरकार को फजीहत का सामना ना करना पड़े.

परीक्षार्थियों से नकल नहीं करने की अपील परीक्षार्थियों से नकल नहीं करने की अपील
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

पिछले साल टॉपर्स घोटाले से हुई भारी फजीहत के बाद बिहार सरकार इस साल इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को लेकर हर तरीके से देखभाल कर कदम उठा रही है. जिससे इस साल सरकार को फजीहत का सामना ना करना पड़े.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य में सभी परीक्षा केंद्रों पर मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी है. सोमवार को अखबारों के जरिए विज्ञापन जारी किया गया है. सभी परीक्षार्थियों से अपील की गई कि वह इंटर और मैट्रिक की परीक्षाओं में नकल न करें.

Advertisement

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की तरफ से जारी इस अपील में परीक्षार्थियों के अलावा उनके अभिभावकों, शिक्षकों और नागरिकों से अपील की गई है कि परीक्षार्थियों के बेहतर भविष्य एवं उनके शैक्षणिक विकास के लिए कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में अपना पूर्ण सहयोग दें.

मीडिया के कवरेज करने पर रोक और अब विज्ञापनों के जरिए कदाचार नहीं करने की अपील साफ बताती है कि बिहार सरकार इस बार इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को लेकर कितनी सचेत है. राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है जिससे पिछले साल जैसी किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement