Advertisement

Pollution Update: प्रदूषण से बेहाल बिहार, मोतिहारी में 434 पहुंचा AQI, जानें UP-दिल्ली का हाल

देश के कई इलाकों में हवा का स्तर जहरीला बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 17 नवंबर (गुरुवार) को सुबह करीब 7 बजे सबसे ज्यादा मोतिहारी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया जो 434 है. वहीं पुर्णिया में ये 422 और बेतिया में 406 दर्ज हुआ. जानें अन्य इलाकों का हाल.

Bihar Air quality index (File Photo) Bihar Air quality index (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

UP-Bihar Pollution: वैसे तो प्रदूषण के कारण देश की राजधानी दिल्ली बदनाम है लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार का हाल-बेहाल है. बिहार के कई इलाकों में प्रदूषण की स्थिति आज (17 नवंबर) भी चिंताजनक बनी हुई है. दिल्ली की बात करें तो यहां के प्रदूषण का हाल कुछ बेहतर है. हालांकि ये अभी भी खराब श्रेणी में है. वहीं, उत्तर प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांका 'संतोषजनक' से 'मध्यम' के बीच है. आइये जानते हैं अलग-अलग इलाकों का हाल.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 17 नवंबर (गुरुवार) को सुबह करीब 7 बजे सबसे ज्यादा मोतिहारी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया जो 434 है. वहीं पुर्णिया में ये 422 और बेतिया में 406 दर्ज हुआ. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Bihar AQI Today: बिहार के कई जिलों की एयर क्वालिटी

शहर AQI श्रेणी
कटिहार 399 बहुत खराब
सीवान 383 बहुत खराब
सहरसा 380 बहुत खराब
बेगुसराय 366 बहुत खराब
बक्सर 323 बहुत खराब
छपरा 316 बहुत खराब
दरभंगा 359 बहुत खराब
समस्तीपुर 317 बहुत खराब
बेतिया  406 गंभीर
पुर्णिया  422 गंभीर
मोतिहारी 434 गंभीर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह 7 बजे के करीब औसत एक्यूआई 248 दर्ज किया गया. वहीं द्वारका में ये सबसे ज्यादा 336 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. इसके अलावा सबसे बेहतर स्थिति आया नगर में रही. यहां का एक्यूआई 182 रहा. हालांकि ये मध्यम श्रेणी में आता है.

Advertisement
Aya Nagar AQI

 

UP AQI Latest Updates: फिरोजाबाद में बहुत साफ हवा

उत्तर प्रदेश में हवा के स्तर में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. यहां सबसे बेहतर स्थिति फिरोजाबाद की है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, आज यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 61 है, जो अच्छे से थोड़ा ही कम है. हालांकि दिल्ली के आसपास के इलाकों का हाल ऐसा नहीं है. लेकिन फिर भी यूपी के कई इलाकों में खुलकर सांस लेना मुमकिन है.

Firozabad AQI

फिरोजाबाद के विभव नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 दर्ज किया गया. इसके अलावा बरेली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 84 और फिरोजाबाद औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 61 दर्ज हुआ.

यूपी के कई शहरों की हवा में सुधार

शहर AQI श्रेणी
आगरा 79 मध्यम
गोरखपुर 129 मध्यम
बरेली  84 मध्यम
बुलंदशहर 212 मध्यम
फिरोजाबाद 61 संतोषजनक
गाजियाबाद  188 मध्यम
नोएडा  193 मध्यम
कानपुर 174 मध्यम
लखनऊ 166 मध्यम
मेरठ  229 मध्यम

मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया  गया. वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी देखने को मिला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement