Advertisement

Bihar: आरा में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते युवकों का वीडियो वायरल, 5 गिरफ्तार

Bihar News: वायरल वीडियो की सूचना पर भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने एक टीम का गठन किया. जांच में टीम ने वायरल वीडियो को सही पाया और कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वीडियो में दिख रहे 5 युवकों को फौरन गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है.

बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के बाद जश्न मनाते युवा. बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के बाद जश्न मनाते युवा.
सोनू कुमार सिंह
  • आरा (बिहार),
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

Bihar News: बिहार के आरा में देश विरोधी नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दर्जनों युवाओं की टोली एक विजय ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए जुलूस निकालकर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के जोर-जोर से नारे लगाते दिख रही है. वायरल वीडियो जिले के चांदी थाना इलाके के नरबिरपुर टोला का बताया जा रहा है. 

Advertisement

बीते मंगलवार देर शाम का यह मामला बताया जा रहा है. वायरल वीडियो बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद जीत की ट्रॉफी को लेकर जश्न मनाते हुए का है. 

बताया जा रहा है कि वीडियो उस वक्त का है, जब बैडमिंटन टूर्नामेंट में चांदी के नरबीरपुर टोला की टीम जीती थी. इसके बाद जीत का जश्न मनाते हुए युवाओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए.  

जैसे ही इस वायरल वीडियो की सूचना भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह को मिली, तो एसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल एक टीम का गठन कर मामले की जांच करने और इसमें शामिल युवकों को शिनाख्त कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

जांच में टीम ने वायरल वीडियो को सही पाया और पुलिस कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे 5 युवकों को फौरन गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है.

Advertisement

बहरहाल, देश विरोधी नारेबाजी का वीडियो जिले में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और इसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement