Advertisement

बिहार: अररिया में ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, पांच बच्चों सहित 12 घायल

वैन ड्राइवर को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल सभी 12 घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • अररिया,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • ट्रक ने एक स्कूल वैन को मारी टक्कर
  • टक्कर नें पांच बच्चों सहित 12 लोग घायल
  • सभी फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती

बिहार के अररिया में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां ट्रक ने एक स्कूल वैन को टक्कर मार दी है. इस टक्कर नें पांच बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए हैं. हालांकि जानकारी मिली है कि इस दुर्घटना में घायल हुआ कोई भी बच्चा स्कूल का नहीं है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि स्कूल वैन सवारी ढो रहा था. फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. वैन ड्राइवर को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल सभी 12 घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें से कइयों की हालत गंभीर बताई जा रही है.  

Advertisement

मथुरा में भीषण सड़क हादसा

इससे पहले रविवार को मथुरा में भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिया से टकराकर ईको गाड़ी नहर में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चारों की हालत नाजुक बनी हुई है. 

देखें: आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है कि कार में 8 लोग सवार थे. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को कोसी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मच गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement