Advertisement

बिहार उपचुनावः RJD, BJP ने बरकरार रखीं सीटें, गोपालगंज में कुसुम तो मोकामा में नीलम को मिली जीत

बिहार उपचुनाव में RJD और BJP ने अपनी सीटें बरकरार रखीं हैं. गोपालगंज में भाजपा को जीत मिली है. वहीं आरजेडी ने मोकामा में अपनी सीट बरकरार रखी है. भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने इस साल आरजेडी के साथ सरकार बनाई थी. इस लिहाज से इस उप चुनाव को महागठबंधन और भाजपा दोनों के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा था.

गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी की जीत पर जश्न मनाते नेता. (Photo: PTI) गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुसुम देवी की जीत पर जश्न मनाते नेता. (Photo: PTI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

Bihar Assembly by Elections: आज रविवार को घोषित बिहार उपचुनाव परिणाम के अनुसार राजद और भारतीय जनता पार्टी अपनी मौजूदा सीटों मोकामा और गोपालगंज को बरकरार रखने में सफल रही हैं.

मोकामा में राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी को 16000 से अधिक मतों के अंतर से हराया है. नीलम देवी को 73893 वोट मिले, जबकि सोनम देवी को 57141 वोट मिले हैं.

Advertisement

नीलम देवी, जो गैंगस्टर से राजनेता बने और मोकामा से चार बार विधायक रहे अनंत सिंह की पत्नी हैं उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने पति के विकास कार्यों को दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई नाराजगी नहीं है, जिन्होंने अस्वस्थ होने के कारण मोकामा में उनके लिए प्रचार नहीं किया था.

मोकामा विधानसभा से जीत के बाद राजद उम्मीदवार नीलम देवी. (Photo: PTI)

नीलम देवी ने कहा कि नीतीश कुमार चोट के कारण मेरे लिए प्रचार करने नहीं आ सके. मैंने अपने पति द्वारा किए गए कार्यों के कारण चुनाव जीता है और उन्हीं के काम को और आगे बढ़ाएंगे.

दूसरी ओर, राजद उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता ने गोपालगंज में भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी को कड़ी टक्कर दी. बाद में कुसुम देवी लगभग 2200 मतों के अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहीं. कुसुम देवी को 70053 वोट मिले, जबकि राजद उम्मीदवार को 68870 वोट मिले.

Advertisement

बिहार उपचुनाव को महागठबंधन और भाजपा दोनों के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा था, क्योंकि नीतीश कुमार ने इस साल अगस्त में राजद के साथ सरकार बनाने के लिए बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था.

भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उपचुनाव परिणामों के बाद प्रतिक्रिया दी है और दावा किया है कि मोकामा में राजद की जीत अनंत सिंह की जीत थी, न कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की.

मोदी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जब अनंत सिंह राजद के उम्मीदवार थे तो उन्होंने जदयू उम्मीदवार को 35000 से अधिक मतों से हराया था, लेकिन अब जनता दल यूनाइटेड और राजद गठबंधन में होने के बावजूद नीलम देवी की जीत का अंतर केवल 16000 ही रह गया है.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह मोकामा में अनंत सिंह की जीत है, न कि नीतीश कुमार या लालू प्रसाद की. मोकामा में पिछले सात चुनावों में 6 बार अनंत सिंह जीते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement