Advertisement

बिहार: सोनिया गांधी ने संभाला मोर्चा, महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ करेंगी बैठक

आरजेडी के रवैए को लेकर हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी नाराज चल रहे हैं और अब दिल्ली में डेरा डाल दिया है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महागठबंधन के सहयोगी दलों को साधे रखने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ आज बुधवार को बैठक करेंगी.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

  • महागठबंधन को संभालने में जुटी सोनिया गांधी
  • महागठबंधन में शामिल दलों की दिल्ली में बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है तो वहीं महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आरजेडी के रवैए को लेकर हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी नाराज चल रहे हैं और अब दिल्ली में डेरा डाल दिया है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महागठबंधन के सहयोगी दलों को साधे रखने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ आज बुधवार को बैठक करेंगी.

Advertisement

महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमिटी नहीं बनाए जाने से जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने महागठबंधन के सहयोगियों को साथ रखने की कवायद शुरू कर दी है. इस कड़ी में दोनों नेताओं ने बिहार के कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ मंगलवार को अहमद पटेल से देर रात मुलाकात की. इस दौरान मांझी की नाराजगी और गठबंधन में चल रहे खींचतान पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: लालू के करीबी रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा, RJD को चुनाव में कहीं महंगा न पड़ जाए

बता दें कि जीतन राम मांझी ने गठबंधन में समन्वय समिति बनाने के लिए 25 जून तक का अल्टीमेटम आरजेडी को दिया है. इतना ही नहीं मांझी ने हाल में नीतीश कुमार की जिस तरह से तारीफ की है, ऐसे में उनके दोबारा जेडीयू में जाने की चर्चा जोरों पर है. कांग्रेस ने मौके की नजाकत को समझते हुए महागठबंधन में शामिल दलों को साधे रखने की कोशिश तेज कर दी है. कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी खुद बिहार महागठबंधन के नेताओं से बात करेंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 5 MLC के इस्तीफे के बाद मुश्किल में RJD, राबड़ी नहीं रह पाएंगी नेता प्रतिपक्ष

बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने aajtak.in से बातचीत करते हुए बताया है कि सोनिया गांधी के साथ शाम को महागठबंधन नेताओं की बैठक प्रस्तावित है. महागठबंधन में कांग्रेस के एक अहम सहयोगी दल होने के नाते जिम्मेदारी भी बनती है कि सभी की बातों को सुना जाए और उनकी समस्या का हल किया जाए. ऐसे में सोनिया गांधी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी नेताओं के साथ बातचीत हो सकती है.

उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी की अगुवाई में यह बैठक पूरी तरह से वर्चुअल होगी, जिसमें आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, मुकेश सहनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के जुड़ने की संभावना है. इसके जरिए कांग्रेस की यह कोशिश है कि महागठबंधन के नेताओं को एक मंच पर लाकर उनके मतभेद को दूर किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement