Advertisement

पुलिस पर बरसे बिहार के विधानसभा स्पीकर, बोले- पकड़ते हैं शराब की 100 बोतल, दिखाते हैं सिर्फ 5

बिहार के लखीसराय में सरस्वती पूजा के दौरान बार बालाओं का डांस हुआ था. इस दौरान तमंचा लहराते लोगों का वीडियो भी वायरल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में पता चला था कि दोनों सिर्फ कार्यक्रम देखने आए थे.

विजय कुमार सिन्हा (File Photo) विजय कुमार सिन्हा (File Photo)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • प्रशासन ईमानदार है तो कार्रवाई क्यों नहीं होती- सिन्हा
  • सिन्हा ने कहा- पुलिस की कमजोरी के कारण तस्कर कामयाब

शराबबंदी वाले बिहार में आए दिन शराब से जुड़े विवाद सामने आते रहते हैं. दारू बैन होने के बावजूद आए दिन बिहार के कई जिलों से शराब की बोतलें जब्त होती रहती हैं. ऐसे में शराब तस्करी और दारू के अवैध कारोबार के मामले सामने आते रहते हैं. 

बिहार विधानसभा के स्पीकर ने भी शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. बिहार विधान सभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बिहार पुलिस की कड़ी आलोचना की. नीतीश सरकार की पुलिस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अगर शराब की 100 बोतलें पकड़ती है तो केवल 5 बोतल शराब ही दिखाती है.

Advertisement

पुलिस का मनोबल काफी बढ़ गया

विधानसभा स्पीकर ने पुलिस पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि पुलिस का मनोबल काफी बढ़ गया है. पुलिस के आला अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष तक की बात तक नहीं सुनते हैं. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार पुलिस की कायरता और कमजोरी की वजह से बिहार में शराब तस्कर शराब बेचने में सफल हो रहे हैं. बिना प्रशासन की कायरता और कमजोरी के किसी भी क्षेत्र में शराब नहीं बेची जा सकती है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर बिहार के किसी इलाके में प्रशासन ईमानदार है तो वहां पर शराब क्यों नहीं पकड़ी जाती?

विधानसभा स्पीकर ने क्यों उठाए सवाल?

दरअसल, विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में सरस्वती पूजा के दौरान आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम पर काफी बवाल मचा था. इस आयोजन में बार बालाओं के नाच के साथ ही कुछ लोगों के हथियार लहराने का वीडियो भी वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया, जिनका घटना से कोई लेना देना नहीं था. दोनों ही सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने पहुंचे थे. पुलिस की इस कार्रवाई पर ही विधानसभा स्पीकर ने सवाल उठाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement