Advertisement

बीजेपी विधायकों पर भड़के बिहार विधानसभा स्पीकर, बोले- आचरण सुधारें वरना...

बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी के विधायक जीवेश कुमार, जनक सिंह, प्रमोद कुमार, लखेंद्र पासवान को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपना आचरण सुधारें वरना सदन से निष्कासित करने का फैसला लिया जाएगा. हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 6 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

बिहार विधानसभा 6 मार्च तक स्थगित (File Photo) बिहार विधानसभा 6 मार्च तक स्थगित (File Photo)
शश‍ि भूषण
  • पटना,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विपक्षी नेताओं ने जमकर हंगामा काटा. जिसके चलते स्पीकर ने नाराज हो गए और विधानसभा में विपक्षी विधायकों को चेतावनी दे डाली. इस दौरान स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी के विधायक जीवेश कुमार, जनक सिंह, प्रमोद कुमार, लखेंद्र पासवान को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपना आचरण सुधारें वरना सदन से निष्कासित करने का फैसला लिया जाएगा. हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 6 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

Advertisement

वहीं बीजेपी विधायकों को स्पीकर से मिली चेतावनी पर विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्पीकर को अपनी गरिमा पर ध्यान देना चाहिए. सत्तापक्ष में बैठे लोगों को अपना आचरण सुधारने की जरूरत है. बीजेपी जनता के सवाल उठाना जारी रखेगी. हम धमकी के आगे झुकने वाले नहीं हैं.

दरअसल, तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का मुद्दा विधानसभा में उठाया गया. इसको लेकर बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेरा. उन्होंने मांग की कि तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों पर हमलों की रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए सदन के सदस्यों की एक टीम तमिलनाडु भेजी जाए. इसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ.

इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु के डीजीपी का बयान को सदन में दोहराते हुए कहा कि बिहारी मजदूरों पर हमले का वीडियो फेक है. वीडियो काफी पुराना है. एक वीडियो बिहार और झारखंड के मजदूरों के बीच टकराव का है. दूसरा वीडियो तमिलनाडु के लोकल लोगों का है. तेजस्वी ने बीजेपी पर आरोपों पर कहा कि इन लोगों का काम केवल अफवाह उड़ाना है. भारत माता की जय बोलकर राज्यों में नफरत फैलाते हैं. अगर कोई ऐसी घटना होगी, न तो यहां की सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और ना ही तमिलनाडु की सरकार.

Advertisement

बता दें कि गुरुवार सुबह से ही तमिलनाडु में कथित तौर पर बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. इस घटना की खबर अखबारों में भी छप गई. अखबारों की खबरों का हवाला देते हुए नीतीश कुमार ने गुरुवार को तमिलनाडु की घटना पर चिंता जताते हुए ट्वीट कर दिया. साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी को तमिलनाडु के आला अधिकारियों से बात करने और वहां काम करने वाले बिहार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दे दिया. हालांकि, कुछ घंटे बाद तमिलनाडु पुलिस ने दावा किया कि बिहार के मजदूरों को मारे जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहे थे, वे फर्जी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement