Advertisement

बिहार की 'लेडी सिंघम' की महिला आयोग में शिकायत, होगी जांच

लिपि के खिलाफ अब विधायक की पत्नी ने महिला आयोग की शरण ली है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बिहार राज्य महिला आयोग से लिपि सिंह की शिकायत की है.

बाढ़ जिले की एडिशनल एसपी लिपि सिंह (फाइल फोटोः आज तक) बाढ़ जिले की एडिशनल एसपी लिपि सिंह (फाइल फोटोः आज तक)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

  • विधायक अनंत सिंह की पत्नी ने की शिकायत
  • परिवार को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
  • आयोग की अध्यक्ष ने दिया जांच का आश्वासन

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह पटना की बेउर जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई कर चर्चा में आईं बाढ़ जिले की एडिशनल एसपी लिपि सिंह बिहार की लेडी सिंघम के रूप में मशहुर हो गईं. लिपि के खिलाफ अब विधायक की पत्नी ने महिला आयोग की शरण ली है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बिहार राज्य महिला आयोग से लिपि सिंह की शिकायत की है.

Advertisement

नीलम देवी ने शुक्रवार को बिहार राज्य महिला आयोग पहुंचकर अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा से मुलाकात की. बंद कमरे में लगभग आधे घंटे तक चली मुलाकात के दौरान नीलम देवी ने लिपि सिंह पर उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

विधायक की पत्नी ने आरोप लगाया कि 17 अगस्त को विधायक की तलाश में पटना स्थित आवास पहुंची लिपि ने घर में मौजूद परिवार के सभी सदस्यों के साथ अभद्रता की और सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए.

शुगर की मरीज हूं, 3 घंटे बैठने नहीं दिया

नीलम देवी ने आरोप लगाया कि लिपि सिंह ने छापेमारी के दौरान उन्हें 3 घंटे के लिए खड़े रहने का आदेश सुनाया. नीलम देवी ने कहा कि उन्होंने लिपि सिंह से कहा कि वह शुगर की मरीज हैं, मगर इसके बावजूद उन्हें 3 घंटे तक खड़े रखा गया, बैठने नहीं दिया गया.

Advertisement

आयोग ने दिया जांच का आश्वासन

महिला आयोग ने नीलम देवी के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया कि नीलम देवी की शिकायत पर जांच कराई जाएगी. गौरतलब है कि पुलिस ने 16 अगस्त को अनंत सिंह के पैतृक गांव में छापेमारी करके उनके घर से एके-47 बरामद किया था.

इसके बाद 17 अगस्त की रात को पुलिस ने अनंत सिंह के पटना आवास पर भी छापेमारी की, लेकिन विधायक आवास पर नहीं मिले. बता दें कि पुलिस के साथ लगभग एक सप्ताह तक आंख-मिचौली खेलने के बाद अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement