Advertisement

बिहार: सीएम नीतीश कुमार को देखने के लिए उमड़ी भीड़, रेलिंग टूटी, तीन बच्चे घायल

सीएम नीतीश कुमार को देखने छत पर भीड़ खड़ी थी. इस दौरान रेलिंग टूट गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. रेलिंग टूटने से 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो-PTI) सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो-PTI)
सुजीत झा
  • बेगूसराय,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है. सीएम नीतीश कुमार को देखने छत पर भीड़ खड़ी थी. इस दौरान रेलिंग टूट गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. रेलिंग टूटने से 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सीएम शहीद के परिजन से मिलकर निकले थे, तभी यह हादसा हुआ. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

बता दें, गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंचे थे. यहां उन्होंने आतंकी हमले में शहीद हुए पिंटू सिंह के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उनको देखने के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. सभी एक छत पर खड़े थे. अचानक छत की रेलिंग टूट गई और कई लोग नीचे गिर गए. इस हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement