Advertisement

बिहार: कोसी नदी में बहा 1400 टन का पुल का पाया, 996 करोड़ की लागत से बन रहा है ब्रिज

बिहार के भागलपुर में 1400 टन वजनी और 996 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का एक पाया कोसी नदी के बहाव में बह गया. इस पुल का निर्माणकार्य जून, 2024 तक पूरा होना है.

कोसी नदी पर बन रहा था पुल कोसी नदी पर बन रहा था पुल
सुजीत झा
  • भागलपुर,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • कोसी नदी पर बन रहा था पुल
  • 2024 में खत्म होना है निर्माणकार्य

बिहार के भागलपुर से 996 करोड़ की लागत से बन रहे पुल के पाये के बहने की खबर आई है. लाखों लोगों को अपने सफर के गंतव्य तक पहुंचाने वाला पुल मानसून की पहली बारिश में ही बह गया.  नवगछिया के बिहपुर में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे बिहपुर से फूलोत तक कोसी नदी पर बन रहे पुल का एक 124 नंबर पाया पानी के तेज बहाव में बह गया. मुंबई की एफकॉन कंपनी कोसी नदी पर पुल बना रही है. 

Advertisement

कोसी नदी पर 6.94 किमी लंबा फोर लेन पुल बन रहा हैं, जिसका टोल प्लाजा सिक्स लेन का और सड़क टू लेन का है. एफकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर बीके झा, डीजीएम अरविंद कुमार, सीनियर मैनेजर तकनीक शैलेश तिवारी और एजीएम रणजीत कुमार ने बताया कि जो पाया पानी में बह गया वो 1400 टन वजनी था. उसका व्यास 8.50 मीटर था. इस पाया के बह जाने से कंपनी को 2 करोड़ 27 लाख रुपये का नुकसान हुआ. कोसी की मुख्य धारा में चार पाया 121, 122, 123 और 124 हैं. तीन पाये का काम पूरा हो चुका है, लेकिन 124 नंबर पाये के नीचे कंक्रीट आ जाने के कारण निर्माण पूरा नहीं हो पाया था.  

6 जून 2024 में खत्म होना का निर्माणकार्य

कंपनी के लोग बता रहे हैं कि कोसी के पानी का बहाव तेज होने के कारण पाये के नीचे से मिट्टी खिसक गई और ये पाया नदी के बहाव में बह गया. पुल का निर्माण एवं सड़क कुल मिलाकर 996 करोड़ की लागत से हो रहा है. जिसमें 41 पुलिया, माइनरब्रिज का निर्माण हो रहा है. पुल निर्माण का कार्य 7 मार्च से शुरू हुआ था और 6 जून 2024 को खत्म होना है. मालूम हो कि मिसिंग लिंक में टोटल 141 पाये हैं, जिसमें मधेपुरा जिले के फूलोत में 22 पायों और भागलपुर जिले में 22 पायों पर काम चल रहा है. बीते 10 जून से ही कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी होनी लगी थी. 18 जून को करीब 2 मीटर जल स्तर बढ़ गया. कोसी के पानी का बहाव 1.9 मीटर/सेकेंड का है. जिस कारण निर्माणाधीन पाया कोसी के गर्भ में समा गया.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement