Advertisement

पटना: 'मिट्टी में मिलाने पर' आर-पार, बिहार BJP अध्यक्ष को नीतीश का जवाब- जो करना है कर दें

सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो कुछ करना है कर दे. जो ऐसे शब्दों का प्रयोग करता है, समझ लीजिए बुद्धि नहीं है. बिहार बीजेपी चीफ ने कहा था कि 2024 में राजनीतिक रूप से नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे.

बिहार सीएम नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी (फाइल फोटो) बिहार सीएम नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको जो करना है कर देना चाहिए. इसके साथ ही बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें बुद्धि नहीं है. 

नीतीश कुमार ने कहा, "जो ये सब बोलता है, हम कभी इस तरीके से बोलते हैं, जो ऐसे शब्दों का प्रयोग करता है, समझ लीजिए बुद्धि नहीं है. जो मन करे बोले, जो करना है कर दे. जहां करना है कर दे. आजकल के बीजेपी नेताओं को बुद्धि नहीं है." 

Advertisement

 

ममता से मुलाकात पर क्या कहा?

वहीं ममता बनर्जी के साथ मुलाकात को लेकर नीतीश ने कहा कि यह सब चीजें अभी पूछने की बात नहीं है. जब सबकुछ कर लेंगे तब इस बारे में बात करेंगे. हम सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं और अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं. मेरी व्यक्तिगत कोई इच्छा नहीं है. मैं देश के हित में सोच रहा हूं.  

NCERT में बदले गए सिलेबस पर बोले नीतीश

बिहार सीएम ने NCERT में बदले गए सिलेबस पर कहा, "अभी जो कुछ हो रहा है, पूरे देश के इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है. कुछ लोग आजकल सब कुछ बदल देना चाहते हैं. सभी पक्षी एक साथ होंगे तो देश सुरक्षित रहेगा. मेरी व्यक्तिगत कोई इच्छा नहीं है. बहुत विपक्षी दलों से बातचीत हो गई है और कुछ लोगों से बातचीत करनी है." 

Advertisement

क्या कहा था सम्राट चौधरी ने?  

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीते शनिवार को पटना में कहा कि नीतीश कुमार सबसे बड़े पलटीबाज नेता हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के विधायकों के कंधे पर चढ़कर नीतीश कुमार 5 दफे मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोखा देने का काम किया. पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर भरोसा किया था, जब बिहार की जनता नीतीश कुमार को खारिज कर चुकी थी उसके बावजूद पीएम मोदी ने अपना वादा निभाया और नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन नीतीश ने अब अगर पलटी मारी है तो बीजेपी के तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना होगा कि 2024 और 2025 के चुनाव में नीतीश को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला दिया जाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement