Advertisement

बिहारः BJP-JDU में फिर रार, अब NRC के मुद्दे पर दोनों में तनातनी

जेडीयू ने बिहार में एनआरसी लागू करने की मांग को हमेशा खारिज किया है. बुधवार को जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, जहां एक भी बाहरी व्यक्ति नहीं है वहां भी एनआरसी लागू करने की मांग की जा रही है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फोटो-ट्विटर) बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फोटो-ट्विटर)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

  • बिहार में एनआरसी लागू करने के पक्ष में बीजेपी
  • इस मांग को जेडीयू ने सिरे से खारिज कर दिया है
बिहार की सिसायत में बीजेपी और जेडीयू के बीच मतभेद किसी से छिपा नहीं है. दोनों के बीच टकराव का एक न एक मुद्दा हमेशा सुर्खियों में रहता ही है. ऐसा दोनों की विचारधारा अलग-अलग होने के कारण साफ नजर आता है. फिर भी बिहार में एनडीए की सरकार पर उसका कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता. हालांकि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की एक ही विचारधारा होने के बावजूद उनमें टकराव साफ दिख रहा है. शायद यही वजह  है कि चुनाव परिणाम आने के एक हफ्ते बाद तक सरकार नहीं बन पाई.

क्या सुप्रीम कोर्ट ने दिया है आदेश?

Advertisement

ताजा मामला बिहार में एनआरसी लागू करने की मांग को लेकर है. जेडीयू ने बिहार में एनआरसी लागू करने की मांग को हमेशा खारिज किया है. बुधवार को जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, जहां एक भी बाहरी व्यक्ति नहीं है वहां भी एनआरसी लागू करने की मांग की जा रही है. त्यागी ने कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट ने किशनगंज या बिहार के दूसरे जगहों में एनआरसी लागू करने को लेकर कोई आदेश दिया है?

चर्चा में रहने के लिए करते हैं बयानबाजी

जेडीयू ने बिहार में एनआरसी लागू करने की मांग को एक बार फिर से खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए बिहार में भी एनआरसी लागू करने को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अभी राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी लागू करने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया है.

Advertisement

जेडीयू महासचिव ने कहा कि असम में अगर एनआरसी लागू हुआ तो वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है. ऐसे में बिहार में भी एनआरसी लागू करने की बात का कोई मतलब नहीं है. कुछ लोग बयान देते हैं तो देते रहें, जेडीयू का उससे कोई मतलब नहीं. सिर्फ चर्चा में बने रहने के लिए कुछ लोग बयानबाजी करते रहते हैं.

बीजेपी उठाती रही है मांग

बिहार में एनआरसी लागू करने को लेकर बीजेपी लगातार मांग उठती रही है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और आरएसएस के प्रचारकों को लगता है कि बिहार के सीमांचल इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या काफी है. वे उन्हें चिन्हित करने की मांग उठाते रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत पूरी पार्टी मानती है कि सीमांचल में एनआरसी की जरूरत है. क्योंकि वहां पिछले कई दशकों में बड़ी संख्या में बांग्लादेश शरणार्थी किशनगंज, अररिया, कटिहार के इलाके में बस गए. हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement