Advertisement

Bihar: 'मांझी की जुबान काटने वाले को दूंगा 11 लाख', बीजेपी नेता का विवादित बयान

बिहार बीजेपी के नेता गजेंद्र झा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मांझी पर हमला करते हुए कह दिया कि जो भी ब्राह्मण का बेटा मांझी की जुबान काट लाएगा, उसे वह 11 लाख रुपये देंगे.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (फाइल फोटो) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • मांझी ने ब्राह्मणों के लिए कहे थे अपशब्द
  • मामला तूल पकड़ने पर मांग ली थी माफी

ब्राह्मणों के लिए अपशब्द कहने के मामले को लेकर भले ही पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने माफी मांग ली है, मगर मामला शांत नहीं हो रहा है. सोमवार को जीतन राम मांझी के खिलाफ बिहार के कोर्ट और थानों में शिकायत दर्ज की गई. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई. इसी मामले में बिहार बीजेपी के नेता गजेंद्र झा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मांझी पर हमला करते हुए कह दिया कि जो भी ब्राह्मण का बेटा मांझी की जुबान काट लाएगा, उसे वह 11 लाख रुपये देंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी को हुआ है क्या? पहले ब्राह्मणों पर की अभद्र टिप्पणी, अब अपने समाज को कहा '#$%*...'

बीजेपी नेता की तरफ से जीतन राम मांझी की जीभ काटने की बात निकली तो मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी पलटवार किया. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी नेताओं के तरफ से लगातार जीतन राम मांझी के लिए अभद्र टिप्पणी की जा रही है. गजेंद्र झा ने जीतन मांझी की जुबान काटने की बात कही है. क्या यह दलितों का अपमान करने की बात नहीं है? 

दानिश रिजवान ने कहा कि मैं बिहार बीजेपी के आला नेताओं से कहना चाहता हूं कि वह अपने लोगों को समझाएं कि यह सब ठीक नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement