Advertisement

बिहार में अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे बीजेपी सांसद

बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर 7 अक्‍टूबर को धरना पर बैठेंगे. बीजेपी सांसद सवर्णों पर हुए अत्‍याचार को लेकर धरने पर बैठेंगे.

सीपी ठाकुर (फाइल फोटो-इंडिया टूडे ) सीपी ठाकुर (फाइल फोटो-इंडिया टूडे )
दीपक कुमार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

बिहार में सवर्णों पर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सीपी ठाकुर अपनी ही सरकार के खिलाफ महाधरना का आयोजन कर रहें हैं.  डॉ. ठाकुर आगामी 7 अक्टूबर को गया के गांधी मैदान में आयोजित सवर्णों के महाधरना में शामिल होंगे. इससे पहले डॉ. ठाकुर ने बीजेपी और जेडीयू गठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्‍होंने कहा कि बिहार में सवर्ण युवाओं और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. खास तौर पर गया के बेलागंज में सवर्णों के खिलाफ पुलिसिया बर्बरता की निंदा करते हुए उन्होंने इस पर नाराजगी जताई. बता दें कि बीते 6 सितंबर को सवर्णों के भारत बंद और बाद में पटना में सवर्णों के प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था.

Advertisement

बीते कुछ दिनों से सवर्ण सेना लगातार एनडीए के नेताओं को अपना निशाना बना रही है. शुक्रवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह को लखीसराय में सवर्ण समुदाय का विरोध झेलना पड़ा.

सवर्ण समुदाय के लोगों ने ललन सिंह से पूछा, ''हम अपनी मांग उठाते हैं तो मार पड़ती है, क्या हम मार खाते रहें ? हम आरक्षण की मांग कर रहे हैं. एनडीए के नेता इस मांग की अनदेखी कर रहे हैं.'' इस दौरान ललन सिंह कार में बैठे रहे और सवाल सुनते रहे. सवर्ण सेना ने कहा कि जब तक केंद्र और राज्य सरकार गरीब सवर्णों की मांग पूरा नहीं करती तब तक वे विरोध को जारी रखेंगे.

इससे पहले उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को सवर्ण सेना काला झंडा दिखा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement