Advertisement

'मेमोरी लॉस सीएम हैं नीतीश, वे गजनी फिल्म के हीरो...', बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा हमला

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अब जातीय गठबंधन नहीं चलेगा. अब यहां विकास का गठबंधन चलेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों बिहार की जनता को बेवकूफ समझते हैं. चौधरी ने दावा किया कि बीजेपी का मंडल अध्यक्ष भी नीतीश से बेहतर मुख्यमंत्री होगा. 

सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो) सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
आलोक कुमार जायसवाल
  • पटना,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार मेमोरी लॉस सीएम हैं. वे गजनी फिल्म के हीरो की तरह हैं. उन्होंने दरभंगा में खुद को देश का प्रधानमंत्री बताया था. इतना ही नहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश अब बिहार के लिए हानिकारक हैं. 

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अब जातीय गठबंधन नहीं चलेगा. अब यहां विकास का गठबंधन चलेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों बिहार की जनता को बेवकूफ समझते हैं. चौधरी ने दावा किया कि बीजेपी का मंडल अध्यक्ष भी नीतीश से बेहतर मुख्यमंत्री होगा. 

Advertisement

अगले महीने पीएम करेंगे बिहार का दौरा

सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के जनसंपर्क कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अगले महीने बिहार के दौरे के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन वे महासंपर्क अभियान के दौरान बिहार का दौरा करेंगे. बिहार में बीजेपी ने बुधवार को महासंपर्क अभियान शुरू किया है. यह 30 जून तक चलेगा. उन्होंने कहा, हमने पीएम से महासंपर्क अभियान के दौरान बिहार आने की अपील की थी. हमें इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. तारीख तय होने के बाद हम जानकारी देंगे. 

बिहार में बड़ी है बीजेपी के लिए चुनौती

पीएम मोदी का बिहार दौरा काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल, लोकसभा चुनावों के लिए एक साल से भी कम समय बचा है और बिहार में इस बार बीजेपी बिना जदयू के उतरने की तैयारी कर रही है. इससे पहले 2019 में बीजेपी ने जदयू और एलजेपी के साथ चुनाव लड़ा था और राज्य की 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. 

Advertisement

39 में से 16 सीटें जदयू ने जीती थीं. लेकिन जदयू अब विपक्षी खेमे में है. जदयू के नेता नीतीश के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार है. नीतीश बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने 12 जून को देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement