Advertisement

बिहार BJP ने राहुल गांधी को भेजी भगवत गीता, कहा- पढ़कर हिंदू और हिंदुत्व पर ज्ञानवर्धन करें 

हिंदू और हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी आक्रामक है. इसी कड़ी में रविवार को बिहार बीजेपी ने राहुल गांधी को भागवत गीता की एक कॉपी डाक के जरिए भेजी है, ताकि वह हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर अपना ज्ञान वर्धन कर सकें.

डाक के द्वारा राहुल गांधी को भेजी गई भगवत गीता का कॉपी डाक के द्वारा राहुल गांधी को भेजी गई भगवत गीता का कॉपी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • डाक द्वारा राहुल गांधी को भेजी गई भगवत गीता
  • सोची-समझी साजिश के तहत बयान देने का लगाया आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिंदू और हिंदुत्व (Hindutva) दोनों को दो अलग चीजें बताया था, इस मामले को लेकर बीजेपी (BJP) उन पर आक्रमक है. इसी कड़ी में रविवार को बिहार बीजेपी ने राहुल गांधी को भगवत गीता (Bhagavad Gita) की एक कॉपी डाक के जरिए भेजी है, ताकि वह हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर अपना ज्ञान वर्धन कर सकें.

Advertisement

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भगवत गीता की कॉपी मीडिया को दिखाते हुए कहा - “जब किसी राज्य में चुनाव आता है राहुल गांधी वहां पर मंदिरों के दर्शन करना शुरू कर देते हैं और इसीलिए पार्टी ने फैसला किया है कि उन्हें भगवत गीता की एक प्रति भेजी जाए ताकि वह हिंदू और हिंदुत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें.”

उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं जैसे सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी पर आरोप लगाया कि उन्होंने हिंदू और हिंदुत्व को लेकर, सोची समझी साजिश के तहत बयान दिए थे. उन्होंने कहा- “पिछले 4 दिनों में कांग्रेस नेताओं के द्वारा इस मुद्दे पर जो भी बयान आए हैं वह महज संयोग नहीं है बल्कि एक साजिश है. सलमान खुर्शीद ने आरएसएस की तुलना आतंकवादी संगठन बोको हराम और ISIS से की, वहीं राशिद अल्वी ने जय श्रीराम के नारे को राक्षसों की भाषा बता दिया. यह सब एक साजिश के तहत किया गया है”.

Advertisement

बता दें कि पूर्व कानून मंत्री और विदेश मंत्री रह चुके सलमान खुर्शीद ने 'सनराइज ओवर अयोध्या' नाम की किताब लिखी है जिसके कई हिस्सों पर उनकी कड़ी आलोचनाएं का जा रही हैं. इसपर राहुल गांधी ने भी सलमान खुर्शीद का पक्ष लेते हुए कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में फर्क है, क्योंकि अगर फर्क नहीं होता तो नाम एक ही होता. आज के हिंदुस्तान में बीजेपी और आरएसएस ने नफरत फैलाई है जबकि कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने, भाईचारे और प्यार की है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement