Advertisement

Bihar Board: अच्छे नंबर के लिए 40 हजार में 'सौदा'! सेकेंड डिवीजन आने पर छात्र ने दे दी जान, भावुक कर देगा ये सुसाइड नोट

बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में सेकेंड डिवीजन आने पर छात्र ने सुसाइड कर लिया. उसने 40 हजार रुपये एक व्यक्ति को दिए थे, जिसने अच्छे नंबर दिलाने का भरोसा दिलाया था. 27 हजार 400 रुपये लेने के बाद व्यक्ति ने सेटिंग फेल हो जाने की बात कही थी. छात्र ने सुसाइड नोट में सारी बातों का जिक्र किया है.

सेकेंड डिवीजन आने पर छात्र ने दे दी जान. सेकेंड डिवीजन आने पर छात्र ने दे दी जान.
aajtak.in
  • लखीसराय,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड (BSEB) में सेकेंड डिजीवन आने पर 12वीं छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया. मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा था. किसी चंदन दा नाम के व्यक्ति का छात्र ने जिक्र करते हुए लिखा है कि उससे 40 हजार रुपये में अच्छे नंबर दिलवाने की बात हुई थी. 27 हजार 400 रुपये का भुगतान कर दिया था.

Advertisement

मगर, अच्छे नंबर नहीं आए. छात्र ने पेटीएम के जरिए चंदन को पेमेंट किया था. मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. चंदन की तलाश की जा रही है. बता दें कि 21 मार्च को 12वीं 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था.

राहुल का लिखा सुसाइड नोट.

जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. लखीसराय जिले के रामचंद्रपुर गांव का रहने वाला छात्र राहुल कुमार शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के जखराज की प्रोफेसर कॉलोनी में आर.डी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रो. जनार्दन सिंह के घर यहां रहकर पढ़ाई करता था. एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद उसने देखा कि उसके 226 अंक आए हैं और वह सेकेंड डिवीजन से पास हो गया है.

रिजल्ट से टेंशन में आया था राहुल

Advertisement

रिजल्ट देख राहुल बहुत ही ज्यादा टेंशन में आ गया था. 21 मार्च की रात को अपने कमरे में जहर खा लिया. जैसे ही इस बात की जानकारी प्रोफेसर और राहुल के परिवार को लगी तो सभी उसे लेकर शेखपुरा के एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने के लिए पहुंचे थे. मगर, यहां उसकी मौत हो गई थी. अस्पताल की ओर से इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. 

शेखपुरा नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम अस्पताल पहुंचे थे और परिजनों से घटना के संबंध में पूछा था. इसके बाद पुलिस की टीम को राहुल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था. सुसाइड नोट में राहुल ने आत्महत्या करने का कारण बताया था. 

चंदन को दिए थे रुपये, सेटिंग हो गया फेल

पुलिस के मुताबिक, राहुल ने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसने किसी चंदन दा नाम के व्यक्ति को एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने के बदले में 40 हजार रुपये देने की बात की थी. राहुल ने पेटीएम के जरिए चंदन को 27 हजार 400 रुपये का पेमेंट भी कर दिया था और 12 हजार 600 रुपये का लेनदेन बाकी रह गया था.

राहुल ने लेटर में यह भी लिखा है कि एग्जाम में सेटिंग फेल हो गई थी. चंदन को 27 हजार 400 रुपये भी दे दिए थे बाकी की रकम देना बाकी रह गया था. फिर भी चंदन ने अच्छे नंबर नहीं दिलवाए. 

Advertisement

पेटीएम से पेमेंट

पुलिस के मुताबिक, राहुल ने चंदन को पेटीएम की मदद से पेमेंट किया था. उसकी डिटेल भी हमें मिली है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मम्मी-पापा का ख्याल रखना

राहुल ने सुसाइड नोट में परिवार के लोगों से माफी मांगी है. उसने अपने चाचा-चाची और भाई बहनों से माफी मांगी है. लिखा है कि मम्मी-पापा का ख्याल रखना.

(इनपुट - अरुण कुमार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement