Advertisement

बिहार: अंतर्कलह के बीच कांग्रेस विधायक दल का चुना गया नेता, जानें किसे मिली कमान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्क्रीनिंग कंमिटी के चेयरमैन अविनाश पाण्डेय ने  कांग्रेस के विधायक दल के नेता के नाम के साथ अन्य नामों की घोषणा की. अजित शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया.

भूपेश बघेल ने विधायक दल के नेता का एलान किया. भूपेश बघेल ने विधायक दल के नेता का एलान किया.
aajtak.in
  • पटना,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • अजित शर्मा होंगे कांग्रेस विधायक दल के नेता
  • विधायक दल का नेता बनने को लेकर आपस में भिड़ गए थे कांग्रेसी नेता

बिहार में कांग्रेस का प्रदर्शन लचर रहने के बाद भी पार्टी के नेता अपनी गलतियों से सीख नहीं ले रहे हैं. इसकी बानगी शुक्रवार को पार्टी का विधायक दल का नेता चुनने के दौरान हुई बैठक में दिखी जहां विधायक दल का नेता बनने के लिए कांग्रेसी आपस में लड़ पड़े. हालांकि शाम होते होते बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता का नाम घोषित कर दिया गया.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्क्रीनिंग कंमिटी के चेयरमैन अविनाश पाण्डेय ने कांग्रेस के विधायक दल के नेता के नाम के साथ अन्य नामों की घोषणा की. अजित शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं, मो. आफाक आलम को डिप्टी CLP लीडर चुना गया. राजेश कुमार राम को मुख्य सचेतक बनाया गया है. छत्रपति यादव  और प्रतिमा कुमारी दास को उप सचेतक बनाया गया है. विधायक आनंद शंकर विधायक दल का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 

देखें- आजतक LIVE TV

विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के 17 विधायक शामिल हुए थे जबकि दो विधायकों से फोन के जरिए संपर्क साधा गया था. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने की. इस दौरान AICC सचिव प्रभारी  वीरेंद्र सिंह राठौर, अभियान समिति के चेयरमैन डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी भी मौजूद थे.

बता दें कि इससे पहले विधायक दल की बैठक में महाराजगंज से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विक्रम से विधायक सिद्धार्थ के बीच में कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने को लेकर झगड़ा हो गया था. खबरों के मुताबिक बैठक के दौरान सिद्धार्थ के समर्थकों की तरफ से विजय शंकर दुबे को चोर कह कर बुलाया गया जिससे नाराज होकर दोनों पक्षों के बीच बवाल हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई.

Advertisement

(इनपुट- उत्कर्ष)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement