Advertisement

8 लाख में हेलीकॉप्टर बुक कर विवाह करने पहुंचा दूल्हा, चर्चा में बिहार की यह शादी

दूल्हा राजू की माने तो वो अपनी शादी को अनोखा बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बारात हेलीकॉप्टर से निकालने की बात तय की. राजू कहते है कि अच्छी गाड़ियों में तो सभी लोग बारात निकालते है, हमने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया.

अपने परिवार के साथ दूल्हा राजू अपने परिवार के साथ दूल्हा राजू
पुष्पेंद्र पांडेय
  • बक्सर,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • बिहार के बक्सर में हुई शादी
  • हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा

बिहार के बक्सर में हेलीकॉप्टर वाली शादी चर्चा का विषय बन रही है. दरअसल चक्की प्रखंड के परसिया गांव निवासी धीरेंद्र तिवारी के बेटे राजू तिवारी की बारात आरा जानी थी. ऐसे में तमिलनाडु में इंजीनियरिंग पद पर कार्यरत राजू ने हेलीकॉप्टर से अपनी बारात निकली, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई.

दूल्हा राजू की माने तो वो अपनी शादी को अनोखा बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बारात हेलीकॉप्टर से निकालने की बात तय की. राजू कहते है कि अच्छी गाड़ियों में तो सभी लोग बारात निकालते है, हमने हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. 

Advertisement

चक्की के परसिया में हुई अनोखा शादी ने कौतूहल का विषय बन गई. गांव के लोगों की माने तो इस प्रकार की शादी से मान सम्मान में वृद्धि भी हो रही है. किसान धीरेंद्र तिवारी के बेटे राजू इस समय तमिलनाडु में इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में बारात चक्की के परसिया से निकल कर आरा गई हुई थी.
 
बहरहाल हेलीकॉप्टर वाली शादी से गांव के लोगों के साथ घर के लोग भी खुश है. राजू की बहन कहती हैं कि वह सभी बहनों में सबसे छोटा था और हम लोग ने शादी को बड़ा बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया, जिसका कुल ख़र्च आठ लाख तक आया है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई चर्चा में रही. दरअसल, सदर विकास खंड के सरायसागर गांव में प्राइमरी की शिक्षिका उर्वशी की शादी शनिवार को जिले में चर्चा का विषय बनी रही. सात फेरे लेने के बाद उर्वशी हेलीकॉप्टर से पिया के घर पहुंची. उनकी विदाई देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा रहा.

Advertisement

सरायसागर गांव निवासी विनोद कुमार सिंह प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं. उनकी बेटी उर्वशी भी टीचर हैं. उन्होंने उर्वशी की शादी लालगंज के रानीगंज कैथौला अर्जुनपुर निवासी इंजीनियर अमित सिंह के साथ तय की थी. 26 नवंबर को शादी व 27 नवंबर को विदाई की तिथि निर्धारित की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement