Advertisement

बिहार उपचुनाव: तेजस्वी के आगे नीतीश पस्त, अररिया और जहानाबाद में RJD की जीत

बिहार की अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद और भाभुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. यहां 11 मार्च को मतदान हुआ था.

अररिया से सरफराज आलम हैं आरजेडी उम्मीदवार अररिया से सरफराज आलम हैं आरजेडी उम्मीदवार
परमीता शर्मा
  • पटना,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

बिहार की अररिया लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए को करारा झटका दिया है. वहीं, दूसरी तरफ इन नतीजों से राष्ट्रीय जनता दल गदगद है और इस लड़ाई में तेजस्वी यादव ने अपने 'चाचा' नीतीश कुमार और बीजेपी को पटकनी दी है. सूबे की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट आरजेडी ने जीती है. जबकि एक विधानसभा सीट बीजेप के खाते में गई है.

Advertisement

अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार सरफराज आलम ने बाजी मारी है. उन्होंने बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह को 61,788 मतों से हराया है. सरफराज आलम को कुल 5,09,334 और प्रदीप कुमार सिंह को 4,47,546 वोट मिले हैं.

जहानाबाद में भी जली लालटेन

जहानाबाद विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव 35036 वोटों से जीते हैं. ये सीट उनके पिता मुंद्रिका सिंह यादव के देहांत के बाद खाली हुई थी. जिसके बाद आरजेडी ने उन्हें टिकट दिया था. उनके सामने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की तरफ से जेडीयू के अभिराम शर्मा मैदान में थे. 

भभुआ में बीजेपी की जीत

भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी के दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी विजयी घोषित हुई हैं. वो शुरुआती रुझानों से ही बढ़त बनाए हुई थीं. 14वें राउंड की मतगणना के बाद रिंकी रानी 8613 वोटों से आगे चल रही थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को हराया है. ये सीट रिंकी रानी के पति आनंद भूषण पांडेय की मौत के बाद खाली हुई थी.

Advertisement

अररिया लोकसभा सीट के चरण-दर चरण नतीजे

-27वें दौर की मतगणना के बाद आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम 61,128 वोटों से आगे.

-24वें दौर की मतगणना के बाद आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम 62,714 वोटों से आगे. सरफराज को इस राउंड की गिनती होने तक 4,81,916 और बीजेपी के प्रदीप सिंह को 4,19,202 वोट मिले.

-20वें चरण की मतगणना के बाद आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम 57791 वोटों से आगे रहे.

-19वें चरण की मतगणना के बाद आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 4,08,214 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 3,51,705 प्राप्त हुए. इस राउंड की गिनती होने तक सरफराज आलम 56509 वोटों से आगे रहे.

-18वें चरण की मतगणना के बाद आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 3,88,119 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 3,34,938 प्राप्त हुए. इस राउंड की गिनती होने तक सरफराज आलम 53181 वोटों से आगे रहे.

-17वें चरण की मतगणना के बाद आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह से 43345 वोटों से आगे रहे. इसस पहले सरफराज आलम 36000 वोटों की बढ़त बनाए हुए थे.

-10वें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,81,838 वोट मिले और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 2,03,135 वोट मिले. इस हिसाब से आरजेडी के सरफराज आलम इस राउंड तक 21297 वोटों से आगे रहे.

Advertisement

-अररिया लोकसभा सीट पर नवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,65,921 वोट मिले और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 1,80,502 वोट मिले. इस हिसाब से आरजेडी के सरफराज आलम इस राउंड में 14581 वोटों से आगे रहे.

-आठवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,52,990 वोट मिले और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 1,56,496 वोट मिले. इस हिसाब से आठवें राउंड तक आरजेडी के सरफराज आलम 3506 वोटों से आगे रहे.

- सातवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,37,593 वोट मिले हैं और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 1,33,754 वोट मिले हैं. इस हिसाब से बीजेपी यहां 3839 वोटों से आगे है.

- हालांकि, पांचवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को 100381 वोट मिले, जबकि आरजेडी को 93776 वोट प्राप्त हुए . जिस हिसाब से पांचवें राउंड के बीजेपी उम्मीदवार 6605 वोटों से आगे चल रहे थे.

-चौथे चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को 80,732 वोट मिले, जबकि आरजेडी को 73489 वोट प्राप्त हुए. इस हिसाब से चौथे चरण के बाद बीजेपी उम्मीदवार 7243 वोटों से आगे रहे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन तोड़ कर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में शामिल होने के बाद प्रदेश में पहली बार कोई चुनाव हुआ है.

Advertisement

बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद विधानसभा से आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इन तीन सीटों में से दो पर आरजेडी का कब्जा था और एक पर बीजेपी का.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement