Advertisement

2 राज्य, 5 चुनाव और केवल भभुआ ने बचाई भगवा की लाज

भभुआ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने दिवंगत आनंद भूषण की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस ने शम्भू सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया था. रिंकी पांडेय को 64335 वोट मिले, तो वहीं कांग्रेस को 49548 वोट. रिंकी पांडेय ने कांग्रेस के शम्भू पटेल को 14787 से करारी मात दी.

भभुआ विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी पांडेय ने जीत दर्ज की भभुआ विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी पांडेय ने जीत दर्ज की
सुजीत झा
  • भभुआ,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

उत्तर प्रदेश की दो फूलपुर, गोरखपुर लोकसभा और बिहार की एक अररिया लोकसभा के अलावा जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने महज एक भभुआ विधानसभा सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी है. जबकि तीन लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा है.

Advertisement

भभुआ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने दिवंगत आनंद भूषण की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस ने शम्भू सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया था. रिंकी पांडेय को 64335 वोट मिले , तो वहीं कांग्रेस को 49548 वोट. रिंकी पांडेय ने कांग्रेस के शम्भू पटेल को 14787 मतों के अंतर से करारी मात दी.

बिहार की एक लोकसभा और दो विधानसभा में से बीजेपी महज एक सीट ही सीट जीत सकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन तोड़ कर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में शामिल होने के बाद प्रदेश में पहली बार चुनाव हुए हैं.

नीतीश के साथ आने के बाद बीजेपी को अररिया लोकसभा सीट में करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं जेडीयू ने जहानाबाद विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा था, लेकिन जीत नहीं सके. जबकि नीतीश कुमार की पूरी कैबिनेट ने बिहार के उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी. इसके बावजूद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में बीजेपी की लाज भभुआ विधानसभा क्षेत्र में ही बच सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement