Advertisement

बिहार: जातीय जनगणना पर BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- सिर्फ केंद्र को अधिकार, घुसपैठियों को नागरिकता देने का आधार न बनाएं

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि यह जनगणना नहीं है. जनगणना कराने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार को है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष भी इसे सर्वे कह चुके हैं. इसलिए इसे गणना या सर्वे कहा जाना चाहिए.

संजय जायसवाल (फाइल फोटो) संजय जायसवाल (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • जातीय जनगणना पर बीजेपी की राजनीति
  • सुशील और गिरिराज के बाद संजय जायसवाल के सवाल

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासत जारी है. नीतीश कैबिनेट की ओर से जनगणना की मंजूरी मिल जाने के बाद अब बीजेपी की ओर से सियासत शुरू हो गई है. जनगणना का प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने के कुछ ही देर बाद बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से बयान देकर कई मांगें कर डालीं. सुशील मोदी ने जहां दक्षिण भारत के राज्यों से सबक लेने की बात कही. वहीं गिरिराज सिंह ने रोहिंग्या समेत बिहार के सीमांचल के अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई के अलावा मुस्लिम समुदाय के जातिगत जनगणना का शिगूफा छोड़ दिया. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से बिहार सरकार के लिए कुछ डिमांड सामने आई हैं. 

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि यह जनगणना नहीं है. जनगणना कराने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार को है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष भी इसे सर्वे कह चुके हैं. इसलिए इसे गणना या सर्वे कहा जाना चाहिए. किसी भी सर्वे को राज्य सरकार को कराने का अधिकार है. जनगणना कराने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार को है. जब नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष जाति आधारित गणना और सर्वे कह रहे हैं तो इसे जातिगत जनगणना ना कहा जाए. संजय जयसवाल ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में मैंने अपनी आशंका व्यक्त कर दी है. रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों को इस सर्वे को आधार बनाकर नागरिकता का आधार ना बनाएं. सीमांचल में अगड़ी जाति के मुसलमान अपने आप को पिछड़ा बताकर लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं. 

नीतीश से संजय जायसवाल की मांग 

Advertisement

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एक पूर्व मंत्री ने भी अगड़ा होते हुए अपने आप को पिछड़ा बताया था. मुझे उम्मीद है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विरोधी दल और सहयोगी दल के द्वारा व्यक्त आशंकाओं को देखते हुए निर्णय लेंगे. जायसवाल ने इस पर आने वाले खर्च पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब विधानमंडल के दोनों सदनों से सभी विधायकों ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी है, तो इसके खर्च पर सवाल उठाना उचित नहीं है. इस दौरान संजय जायसवाल ने राजद के द्वारा लगाए गए पोस्टर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण ने जिन चीजों का विरोध किया, आज वही चीजें राजद में हो रही हैं. वे परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और वही लोग उनकी तस्वीर लगाकर जयप्रकाश नारायण का अपमान कर रहे हैं. 

भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी मना रही क्रांति दिवस 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संपूर्ण क्रांति दिवस पर जेपी की तस्वीर नहीं लगाया जाना अपराध है. जेपी ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का जीवन भर विरोध किया. संपूर्ण क्रांति से जुड़े लोगों का सिर शर्म से झुक गया. जेपी के शिष्यों ने बिहार में घोटाला किया है, ये लोग देश और कानून के अपराधी हैं, सजायाफ्ता हैं. उन्होंने राजद पर सीधे-सीधे हमले करते हुए कहा कि क्रांति का दिन ऐसी पार्टी मना रही है, जो पूरी तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में जुटी है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement