Advertisement

बिहार में पर्सनल हुई जातीय जनगणना की सियासी जंग, बीजेपी ने तेजस्वी की पत्नी को लेकर उठाए सवाल

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सरकार से पूछा कि बिहार में जातीय जनगणना किस मैकेनिज्म से हुई? उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद किसी और जाति के हैं और उनकी पत्नी का धर्म ही अलग है.

तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह/राहुल गौतम
  • पटना,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

बिहार सरकार ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी है. इसको लेकर आरजेडी ने जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की मांग रख दी है तो वहीं जेडीयू ने इसी रिपोर्ट के आधार पर काम करने की बात कही है. अब बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने इस रिपोर्ट पर गणना के मैकेनिज्म पर सवाल उठाए हैं.  

सम्राट चौधरी ने पूछा कि बिहार में जातीय जनगणना किस मैकेनिज्म से हुई? उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद किसी और जाति के हैं और उनकी पत्नी का धर्म ही अलग है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर अंतर्जातीय और अंतर्धार्मिक शादियां हुई हैं उनकी गणना कैसे की गई है? 

Advertisement

इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार और लालू यादव को चुनौती देता हूं कि वे कुर्सी छोड़कर अति पिछड़ा वर्ग के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाएं. तब हर कोई यही सोचेगा कि उन्हें अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान की चिंता है. 

बता दें कि तेजस्वी यादव ने राशेल गोडिन्हो उर्फ एलेक्सिस के साथ दिसंबर, 2021 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. बाद में एलेक्सिस ने अपना नाम बदलकर राजश्री कर लिया था. वह दिल्ली की रहने वाली हैं. 

नीतीश ने आज बुलाई थी सर्वदलीय बैठक 

बता दें कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. सचिवालय के संवाद केंद्र में बुलाई गई बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के अलावा कांग्रेस, वाम दल के नेता भी शामिल हुए थे.    

Advertisement

'जितनी आबादी, उतनी हिस्सेदारी', लालू ने की मांग, नीतीश बोले- आर्थिक स्थिति को बनाएंगे विकास का पैमाना

2011 के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रही बीजेपी?- कांग्रेस 

कांग्रेस के ओबीसी विभाग के चीफ कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट सामने रख दी है. देश की राजनीतिक दिशा और लोगों को पता चलेगा कि ऐसी पॉपुलेशन भी है, जिसके दरकिनार नहीं किया जा सकता है. 1931 में पहली जातीय जनगणना हुई थी, दूसरी 1971 में हुई और 2011 में कास्ट सेंसस हुआ. बीजेपी 2011 के आंकड़े जारी करने से क्यों डर रही है.  

कांग्रेस नेता ने कहा कि 113 जातियां ऐसी हैं, जिनकी आबादी बहुत ही कम है. पीएम कहते हैं समाजिक व्यवस्था बिगड़ेगी और वो जातीय जनगणना को पाप बता रहे हैं.  

मोदी जी नकली ओबीसी: कांग्रेस ओबीसी चीफ 

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि 44 सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में सिर्फ 9 ओबीसी प्रोफेसर हैं. न्यायपालिका में सिर्फ 4 फीसदी ओबीसी हैं. उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन में ओबीसी को अलग से लोन का प्रावधान होना चाहिए. अजय यादव ने कहा, "मोदी जी कहते हैं वो ओबीसी (तेली) हैं. वो नकली ओबीसी हैं, वरना जातीय जनगणना  कराएं." 

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आक्रामक होगी बीजेपी? 

Advertisement

वहीं विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे जातिगत जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी भी आक्रामक होने के मूढ़ में है. इसका संकेत पीएम मोदी के बयान से मिला है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटकर देश को बांटने का आरोप लगाया था. दरअसल राहुल गांधी ने कहा था कि जितनी आबादी, उतना हक. बीजेपी जातिगत जनगणना पर हिंदू वोटों का विभाजन नहीं चाहती है. बीजेपी आने वाले समय में हिंदुत्व को लेकर और ज्यादा मुखर होगी. 

अगले साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के साथ ही इसे बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा. उससे पहले देशभर में राम मंदिर को लेकर कार्यक्रम होंगे. इसके काट के रूप में जस्टिस रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को भी अमली जामा पहनाया जा सकता है. यह रिपोर्ट ओबीसी आरक्षण के भीतर ही अत्यंत पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की बात करती है. हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के लिए समान नागरिक संहिता का मुद्दा फिर उछाला जा सकता है.  

लालू यादव ने क्या कहा था?

आरजेडी सुप्रीमो ने कहा था, "सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो. हमारा शुरू से मानना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो. केंद्र में 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवायेंगे और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सता से बेदखल करेंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement