Advertisement

बिहार: चार जोड़ी छठ पूजा स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 21 नवंबर से होगा शुरू 

समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि उपरोक्त सभी ट्रेनों की सीटें आरक्षित होंगी. यात्री आरक्षण काउंटर या मोबाइल एप के जरिए टिकट कटा कर यात्रा कर सकेंगे.

Representational Image Representational Image
जहांगीर आलम
  • समस्‍तीपुर,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • पहले से चल रही विशेष गाड़ियों से अलग इन ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा
  • स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 नवंबर से चलनी शुरू होंगी

बिहार में लोक आस्था के महापर्व को लेकर यात्रियों को होने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चार जोड़ी छठ पूजा स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे दिनांक 21 नवंबर से 30 नवंबर तक इन ट्रेनों का परिचालन करेगी.

पहले से चल रही विशेष गाड़ियों के अलावा इन ट्रेनों का अलग से परिचालन किया जाएगा, ताकि एक जिले से दूसरी जगह आसानी से ट्रेनों के माध्यम से आवाजाही की जा सके. समस्तीपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों में जयनगर से पटना, पाटलिपुत्र से रक्सौल, मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और सहरसा से पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं. इसे लेकर रेलवे ने इन ट्रेनों के समय सारणी भी जारी कर दी है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

छठ पूजा स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस की सूची देखें
ट्रेन संख्या 05201 -पाटलिपुत्र से रक्सौल 05202, रक्सौल से पाटलीपुत्र इंटरसिटी, 15201/02 के समय सारणी के अनुसार चलेगी.
ट्रेन संख्या 05215 -मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज 05216, नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15215/16 के समय सारणी के अनुसार चलेगी.
ट्रेन संख्या 03205 -सहरसा से पाटलिपुत्र 03206, पाटलिपुत्र से सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस,13205/06 के समय सारणी के अनुसार चलेगी.
ट्रेन संख्या 05549 -जयनगर से पटना 05550, पटना से जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15549/50 के समय सारणी के अनुसार चलेगी. यह ट्रेन 22 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलेगी.

समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि उपरोक्त सभी ट्रेनों की सीटें आरक्षित होंगी. यात्री आरक्षण काउंटर या मोबाइल एप के जरिए टिकट कटा कर यात्रा कर सकेंगे. इसके साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान COVID-19 को लेकर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement