Advertisement

बिहारः छठ का पर्व मातम में बदला, गंगा स्नान करने गईं 4 महिलाएं ट्रेन से कटीं

इस घटना की वजह से साढ़े चार घंटे तक रेलवे परिचालन बाधित हुआ, जिसकी वजह से कई एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. अधिकारियों ने माना कि कुहांसे की वजह से यह दुर्घटना घटी है. लेकिन, इस घटना ने छठ पर्व के उत्साह को मातम में बदल दिया है.

घटना ने छठ पर्व के उत्साह को मातम में बदल दिया है. घटना ने छठ पर्व के उत्साह को मातम में बदल दिया है.
नंदलाल शर्मा/सुजीत झा
  • पटना ,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

छठ पर्व से ठीक पहले मुंगेर में दर्दनाक घटना में ट्रेन से कट कर चार महिलाओं की मौत हो गई. और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. ये महिलाएं मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड की थी जो गंगा स्नान करने मुंगेर आई थी. मंगलवार से आस्था का महापर्व छठ की शुरूआत हो रही है, ऐसे में ग्रामीण इलाके कि महिलाएं एक दिन पहले गंगा स्नान करने आती है. लौटते समय दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर इनकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन महिलाएं अहले सुबह गंगा स्नान के बाद अपने गांव जाने के लिए अदलपुर रेलवे ट्रैक पर कियूल जमालपुर श्रमिक एक्सप्रेस पकड़ने के लिए खड़ी थीं. तभी उसी ट्रैक पर 3401 अप भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई जिस ट्रैक पर महिलाएं खड़ी थीं.

ट्रेन की चपेट में आकर चार महिलाओं की मौत हो गई. मृतक सभी महिलाएं एक ही गांव आमरी की है, जिनका नाम है- रेखा देवी 39 साल, अनीता देवी 38 साल , गीता देवी 35 साल और विजो देवी 38 साल. गंभीर रूप से घायलों में मनोज रवि दास, रुक्मणी देवी, लहुंग मांझी, गिरीश शर्मा.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय कोहरा छाया हुआ था. सुबह 7.15 बजे भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बिना हार्न दिये चुपके से आई और इन महिलाओं को मौत की नींद सुला कर चली गई. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल महिलाओं और पुरूषों को धरहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करया गया. फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Advertisement

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अदलपुर रेलवे ट्रैक को जामकर दिया. साथ ही जमालपुर धरहरा मुख्य मार्ग को भी घंटों जाम रखा. बाद में स्थानीय अधिकारियों ने मुआवजे का ऐलान कर जाम को हटवाया. मृतक परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई.

इस घटना की वजह से साढ़े चार घंटे तक रेलवे परिचालन बाधित हुआ, जिसकी वजह से कई एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. अधिकारियों ने माना कि कुहांसे की वजह से यह दुर्घटना घटी है. लेकिन, इस घटना ने छठ पर्व के उत्साह को मातम में बदल दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement