Advertisement

बिहार: CM नीतीश ने की हाईलेवल मीटिंग, मृतक के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान

रामनवमी के जुलूस के बाद बिहार के कुछ जिलों में शुरू हुए बवाल से अब भी कई इलाके प्रभावित हैं. नालंदा के बिहारशरीफ में तो एक शख्स की मौत भी हो गई. हिंसा रोहतास के सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ में हुईं है. घटना के बाद आज बिहार सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

रामनवमी के जुलूस के बाद बिहार के रोहतास और नालंदा जिले में भड़की हिंसा पर सीएम नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की है. इस मीटिंग में नीतीश कुमार ने वर्तमान हालातों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. सीएम ने पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

नीतीश ने कहा,'पूरी मुस्तैदी बनाए रखें. उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.  किसी भी परिस्थिति में गड़बड़ी न हो इस पर नजर बनाए रखें. अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाए.'

Advertisement

नीतीश कुमार ने मीटिंग में कहा कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर स्थिति की जानकारी लें. उन्होंने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को सही स्थिति की जानकारी दी जाए, ताकि कोई अफवाह न फैले और लोग भ्रमित न हों.

सीएम नीतीश ने रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई घटना में मृत व्यक्ति के पिता और भाई से फोन पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की और घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया.

हिंसा की घटनाएं रोहतास के सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ में हुई हैं. हिंसा के बाद अब रोहतास जिले में 4 अप्रैल तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे. केंद्रीय बलों की 10 कंपनियों को बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सासाराम ब्लास्ट पर डीजीपी का बड़ा खुलासा, बोले- बम बनाने वाले ही हुए घायल, इलाज के बाद करेंगे अरेस्ट

छेदी पासवान ने की NIA जांच की मांग

सासाराम में हुए बम ब्लास्ट मामले पर भाजपा सांसद छेदी पासवान ने मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के शहजुम्मा मोहल्ले में मस्जिद के पास बम बनाया जा रहा था. प्रशासन को यह जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए थी कि आखिर बम बनाने का मकसद क्या था? शहर में गृह मंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित था और शहर में बम बनाया जा रहा था. आखिर इसकी क्या साजिश थी. इसकी जांच होनी चाहिए. बता दें कि सासाराम में दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.

एक की मौत और 109 गिरफ्तार

रविवार को बिहार के डीजीपी आर. एस. भट्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई जानकारियां दीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है. हिंसा में 109 लोग लिप्त पाए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि सासाराम में जो बम ब्लास्ट हुआ था और उसमें जो लोग जख्मी हुए हैं, वह ही बम बना रहे थे. ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने इस संबंध में साक्ष्य भी जुटाए हैं, जो कि अपराधियों की साजिश की तस्दीक करते हैं. घायलों के ठीक होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मुंबई में रहकर रोजगार दिया, अब कौन जाएगा वहां...', बिहार हिंसा में शोरूम लुटा तो छलक आया मालिक का दर्द

हिंसा में चली गई जान

बिहारशरीफ के पास पहाड़पुर क्षेत्र में हुई फायरिंग में एक शख्स की जान चली गई. उसका नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार शाम को हिंसा के बाद यहां 12 राउंड गोलियां चली थीं. 

सासाराम में इंटरनेट बंद

सासाराम में भड़की हिंसा के चलते पूरे रोहतास में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टास्क फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया. पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement