Advertisement

नीतीश ने जॉर्ज फर्नांडिस और शरद यादव से रिश्तों पर दी सफाई, कहा- वो कभी अटल-आडवाणी का नाम नहीं लेते

नीतीश ने जॉर्ज और शरद यादव के साथ संबंधों पर सफाई देते हुए कहा कि आज के नेता अटल जी, आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी और अरुण जेटली का नाम नहीं लेते, मेरे बारे में कहते हैं कि जॉर्ज साहब को धोखा दिया. हमेशा जॉर्ज साहब के साथ रहा. शरद यादव भी बाद में आकर मिल ही गए.  

महागठबंधन रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार महागठबंधन रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. नीतीश ने कहा कि दिल्ली के दो बड़े नेता हैं, उन्हें कुछ अता-पता नहीं है, आकर कुछ भी बोल देते हैं. 

नीतीश ने कहा कि दिल्ली के दो बड़े नेता बने हुए हैं, एक प्रधानमंत्री कहलाते हैं और दूसरे गृह मंत्री. उन्हें कुछ अता-पता नहीं है और अपनी पार्टी के पुराने नेताओं के बारे में अच्छे से नहीं जानते, आकर कुछ भी बोलते रहते हैं. बिहार में क्या काम किया गया इसकी कोई जानकारी ही नहीं हैं.  

Advertisement

आज के नेता अटल जी का नाम नहीं लेते

नीतीश ने जॉर्ज और शरद यादव के साथ संबंधों पर सफाई देते हुए कहा कि आज के नेता अटल जी, आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी और अरुण जेटली का नाम नहीं लेते, मेरे बारे में कहते हैं कि जॉर्ज साहब को धोखा दिया. हमेशा जॉर्ज साहब के साथ रहा. शरद यादव भी बाद में आकर मिल ही गए.  

कहा जा रहा है कि हमने जीतनराम मांझी को धोखा दिया. अरे हमने धोखा दिया, हमने तो उन्हें सीएम बनाया. वो तो आपके साथ भी थे आप तो उन्हें कुछ नहीं बनाए. हम ही को बोलते हैं, लेकिन वो अनाप शनाप बोलते रहते हैं. 

ओवैसी पर बोला हमला

नीतीश ने कहा कि 2024 के चुनाव के बाद क्या होगा पता चल जाएगा. इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुसलमानों को बांटने का खेल चल रहा है. अल्पसंख्यक भाई सचेत रहें, हमसे बात करने का का प्रयास करता है. हम मना करके बोले, हमको तो पता है ऊ कहां है. सीएम नीतीश ने मंच से विपक्ष को एकजुट रहने का आव्हान किया. सीएम ने कहा कि एकजुट होकर रहना है. सबको मिलकर करना है. कोई इधर-उधर करना चाहेगा, हम नहीं होने देंगे. 

Advertisement

विपक्षी एकजुटता पर बोले नीतीश

नीतीश ने कहा कि 2015 के बाद भी हम विपक्षी एकजुटता का प्रयास कर रहे थे. लेकिन लोगों ने मेरी बात नहीं सुनी. तब तक बीजेपी हमको जबरदस्ती साथ लेकर चली गई. नीतीश ने कहा कि हमारी फूट का फायदा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिल गया. नीतीश कुमार ने कहा कि अब जीवनभर महागठबंधन के साथ रहेंगे.

BJP ने साधा निशाना

इस रैली के बाद BJP नेता निखिल आनंद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, महागठबंधन की पूर्णिया रैली में भीड़ और झंडा राजद का छाया रहा. राजद ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन के नेता के तौर पर पेश किया. निखिल आनंद ने आगे कहा, ललन सिंह- नीतीश कुमार की हैसियत पूर्णिया में बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी रही है. राजद ने घोषित कर दिया, नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो और आश्रम जाओ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement