Advertisement

जहरीली शराब कांड के आरोपी के साथ नीतीश की तस्वीर वायरल, दी सफाई

भोजपुर में जहरीली शराब पीने के चलते 18 लोगों की मौत हो गई थी. उसी मामले में राकेश सिंह को जेल की सजा हुई है और वह जमानत पर चल रहा है.

जहरीली शराब कांड का आरोपी राकेश सिंह लाल घेरे में जहरीली शराब कांड का आरोपी राकेश सिंह लाल घेरे में
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सोमवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब जहरीली शराब कांड के एक आरोप के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तस्वीर में नीतीश अपने सरकारी आवास पर पूर्व हेडमास्टर हरेंद्र सिंह और जहरीली शराब कांड में जेल जा चुके राकेश सिंह के साथ नजर आ रहे हैं.

वास्तव में नीतीश ने दहेज स्वीकार न करने के चलते हरेंद्र सिंह को मिलने के लिए बुलाया था. हरेंद्र सिंह के साथ ही राकेश सिंह मुख्यमंत्री आवास गया था, जहां नीतीश कुमार के साथ यह तस्वीर खींची गई.

Advertisement

भोजपुर में जहरीली शराब पीने के चलते 18 लोगों की मौत हो गई थी. उसी मामले में राकेश सिंह को जेल की सजा हुई है और वह जमानत पर चल रहा है.

RJD प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर नीतीश पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्विट के साथ लिखा है, "जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी को सम्मान सहित नीतीश जी ने CM आवास पर बुलाकर सम्मानित किया. आरोपी JDU का प्रखंड अध्यक्ष भी है. ठोंके ताली शराबबंदी के नाम पर."

विवाद बढ़ता देख नीतीश कुमार ने सफाई दी है. उन्होंने आजतक से कहा, "मेरी एक तस्वीर राकेश सिंह के साथ वायरल हो रही है. वह एक अध्यापक के साथ आया था, तभी यह तस्वीर खींची थी. वह जहरीली शराब कांड में आरोपी है. मैं उसे नहीं जानता. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसे अब प्रखंड अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है और पार्टी से भी बाहर कर दिया गया है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement