Advertisement

'क्यों नाराज हैं सर'... इस बार सवाल पर भड़के नहीं नीतीश, झुककर पत्रकारों की करने लगे 'आरती'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि सर क्यों नाराज हैं तो जवाब देने की जगह सीएम झुककर उन्हें प्रणाम करने लगे. इस दौरान वो सांकेतिक तौर पर आरती दिखाते हुए भी नजर आए.

नीतीश कुमार पत्रकारों को करने लगे प्रणाम नीतीश कुमार पत्रकारों को करने लगे प्रणाम
aajtak.in
  • पटना,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते कुछ दिनों से अपने बयानों और हाव-भाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के बाद उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली है.

इसी को लेकर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे थे तो कुछ पत्रकारों ने पूछ लिया कि काहे (क्यों) नाराज हैं सर? इस पर नीतीश कुमार ने कोई उत्तर तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने पूरी तरह झुककर पत्रकारों को प्रणाम किया.

Advertisement

जवाब देने की जगह प्रणाम करने लगे नीतीश

इतना ही नहीं, इस दौरान जब उनके सुरक्षाकर्मी कैमरे के आगे आ गए तो उन्हें बगल हटाकर नीतीश कुमार पत्रकारों के आगे झुक कर सांकेतिक तौर पर आरती दिखाते हुए नजर आए. इसके बाद नीतीश कुमार बिना किसी सवाल का जवाब दिए अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से निकल गए.

अब ऐसे में वहां मौजूद लोग ये सोचने लगे कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई जो नीतीश कुमार को मीडिया के आगे हाथ जोड़ना पड़ रहा है.

महावीर मंदिर का वीडियो भी वायरल

इससे पहले सीएम नीतीश का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो महावीर मंदिर में आरती के दौरान इधर-उधर देखते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि वो कुछ ढूंढ रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार की अलग-अलग मौके पर उनके नेचर के विपरीत प्रतिक्रिया देखने को मिली है. हाल ही में महिलाओं और फिर जीतन राम मांझी के खिलाफ दिए गए बयान पर उनकी काफी किरकिरी भी हुई है. 

Advertisement

तस्वीर की जगह अशोक चौधरी पर डाल दिए फूल

बीते दिनों मंत्री अशोक चौधरी के पिता की पुण्य तिथि पर जब नीतीश कुमार श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे तो उन्होंने फूल तस्वीरों पर डालने की जगह अशोक चौधरी पर ही डाल दिए थे. उससे पहले भी मीडिया के सामने उन्होंने अशोक चौधरी की गर्दन पकड़कर उन्हें मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए कहा था. 

बाद में जब उनसे इस पर सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने पत्रकारों के आगे ही अशोक चौधरी को गले से लगा लिया था और कहा था कि कहीं कोई विवाद नहीं है, उन्हें अशोक चौधरी से प्यार है.

वहीं एक जगह जब नीतीश कुमार से सरकार के काम को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने जवाब देने के लिए तेजस्वी यादव का आगे कर दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement