Advertisement

बिहार: सीएम नीतीश के दोस्त की गुहार- 'मेरे गांव का स्वास्थ्य केंद्र शुरू करवा दो यार!'

सीएम नीतीश कुमार के पुराने दोस्त और इंजीनियरिंग कॉलेज के उनके साथी नरेंद्र कुमार सिंह ने उनसे एक गुहार लगाई है. उनके मैना गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है. उन्होंने मांग की है कि उनके गांव का स्वास्थ्य केंद्र, एक बार फिर से शुरू कर दिया जाए.

नीतीश कुमार के दोस्त नरेंद्र सिंह. नीतीश कुमार के दोस्त नरेंद्र सिंह.
रोहित कुमार सिंह
  • सहरसा,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST
  • बदहाल पड़ा है मैना गांव का स्वास्थ्य केंद्र
  • नीतीश कुमार के दोस्त ने मांगी मदद
  • अस्पताल हो शुरू, लगे वेंटिलेटर बेडबिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने दोस्त और इंजीनियरिंग कॉलेज के उनके साथी नरेंद्र कुमार सिंह ने उनसे एक गुहार लगाई है. नरेंद्र कुमार सिंह सहरसा के महिषी प्रखंड अंतर्गत मैना गांव के निवासी हैं. दरअसल, पिछले कई वर्षों से मैना गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है और खंडहर में तब्दील हो चुका है.  इससे स्वास्थ्य केंद्र पर ना तो डॉक्टर और नर्स आते हैं ना तो लोगों को दवाइयां मिलती है.

Advertisement

अपने इलाके में बंद पड़े इससे स्वास्थ्य केंद्र को लेकर नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने मुख्यमंत्री दोस्त से गुहार लगाई है कि वह इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करें और  उनके गांव समेत बिहार में जितने भी स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं उन सब को चालू करवाया जाए.

आजतक की टीम मंगलवार को नरेंद्र कुमार सिंह के गांव पर पहुंची और स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. यह स्वास्थ्य केंद्र मौजूदा समय में लगभग खंडहर में तब्दील हो चुका है. स्वास्थ्य केंद्र की दीवारों में दरार आ चुकी है और छत का कई हिस्सा भी टूट चुका है. बंद पड़े इस स्वास्थ्य केंद्र के कमरों में सरकारी दस्तावेज और टूटी फूटी कुर्सियां और टेबल बिखरे पड़े हैं.

ब्लैक और व्हाइट से ज्यादा खतरनाक है येलो फंगस देखें कैसे पहुंचाता है नुकसान
 

Advertisement

इस स्वास्थ्य केंद्र की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इसके परिसर में रखरखाव की कमी की वजह से कई जंगली पेड़ पौधे उग चुके हैं और स्थानीय लोगों की मानें तो इस में से सांप और बिच्छू भी निकलते हैं. बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को लेकर नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने मुख्यमंत्री दोस्त से आग्रह किया है कि वह इसे शुरू करवाएं.
 

खंडहर में बदल रहा है स्वास्थ्य केंद्र.

तीसरी लहर आने से पहले दुरुस्त हो उप स्वास्थ्य केंद्र

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्रों के बंद होने की मुख्य वजह डॉक्टर और नर्स की कमी है. उन्होंने नीतीश कुमार से मांग की है कि संक्रमण के तीसरी लहर आने से पहले सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि सभी पर 10 ऑक्सीजन बेड और वेंटीलेटर की व्यवस्था कराई जाए ताकि ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े.

नीतीश कुमार के दोस्त नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, 'मेरे गांव का स्वास्थ्य केंद्र काफी पुराना है. पिछले 5-7 सालों में इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदतर हो चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री से मैं आग्रह करना चाहता हूं कि संक्रमण के तीसरे लहर से पहले, सभी उप केंद्रों को दुरुस्त करके सभी केंद्रों पर 10 ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर और नर्स की नियुक्ति भी की जानी चाहिए. ऐसा करने से ग्रामीण इलाकों के लोगों को फायदा पहुंचेगा. सरकार को डॉक्टर और नर्स की तुरंत बहाली करनी चाहिए ताकि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण से बचा जा सके.'

Advertisement

यह भी पढ़ें-
लखनऊ में नया खतरा! पानी में मिला कोरोना वायरस, PGI के टेस्ट में खुलासा 

नीतीश कुमार को ट्वीट- गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दो, 'लड़की' का जवाब-दिल में तुम्हीं रहोगे!
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement