Advertisement

'देश में हर धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं', हिंदू राष्ट्र पर बोले नीतीश कुमार 

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां हर धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं. अगर कोई भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है तो देश को नष्ट करना चाहता है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां हर धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं. अगर कोई भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है तो देश को नष्ट करना चाहता है. हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कही बातों का पालन करना चाहिए. बिहार सीएम ने कहा कि हम गांधीजी के बताए रास्ते पर चल रहे हैं.   

Advertisement

इसके साथ ही बीबीसी पर आईटी सर्वे को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि हम देख सकते हैं मोदी सरकार क्या चाहती है. अगर कार्रवाई की जाती है तो यह स्पष्ट दिखता है. अगर कोई उनके खिलाफ बोलेगा तो परिणाम भुगतने होंगे. जो लोग हमारे खिलाफ बोलना और लिखना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं, आखिरकार, यह जनता तय करेगी.

हिंदू राष्ट्र की लगातार मांग

बता दें कि अभी हाल ही में कई जगहों से ऐसी मांग सामने आई है कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का समय आ गया है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के चर्चा में आने के बाद ये मांग ज्यादा तेजी से होने लगी है. धीरेंद्र शास्त्री लगातार अपने बयानों में देश को हिंदू राष्ट्र बताने में जुटे हुए हैं. उनके अलावा आरएसएस लगातार दावा करता आ रहा है कि भारत में रहने वाला हर शख्स हिंदू है. हालांकि इसको लेकर सरकार की ओर कभी कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि सनातन देश का राष्ट्रीय धर्म है.

Advertisement

पीएम पद की इच्छा नहीं: नीतीश 

इससे पहले नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री पद को लेकर कहा था कि उन्हें पीएम पद की कोई इच्छा नहीं है. उनसे सवाल पूछा गया था कि महागठबंधन के लोग नारे लगा रहे हैं कि हमारे प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हों. इसको लेकर बिहार सीएम ने कहा कि अरे नहीं-नहीं, मना करते हैं हम उन सबको. हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement