Advertisement

मलमास मेले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय मेला घोषित किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीता काटकर पुरुषोत्तम मास मेला की शुरूआत की और मेले को राजकीय मेला घोषित किया. ब्रह्मकुंड के पास स्थित महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण कर ध्वज की परिक्रमा की.

नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
विकास जोशी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

बिहार के राजगीर में विश्वप्रसिद्ध मलमास मेला 2018 की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फीता काटकर पुरुषोत्तम मास मेला की शुरूआत की और मेले को राजकीय मेला घोषित किया. ब्रह्मकुंड के पास स्थित महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण कर ध्वज की परिक्रमा की. 

जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए मोबाइल ऐप को भी मुख्यमंत्री ने लांच किया. इस मोबाइल ऐप के माध्यम से राजगीर के पौराणिक, पर्यटकीय एवं ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी के साथ-साथ यहां उपलब्ध स्वास्थ्य , सुरक्षा, यातायात जैसी अन्य जनसुविधाओं एवं पर्यटकीय सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.

Advertisement

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से जब कार्यकाल शुरू हुआ तभी से ही यहां श्रद्धालुओं के सुख-सुविधा का इंतजाम हर बार किया जाता रहा है. वहीं राजकीय मेला घोषित होने के बाद अब बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. अब जिम्मेदारी ज्यादा हो गई है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे साल में एक बार तीन-चार दिन के लिए और कभी-कभी दो बार राजगीर आते हैं. राजगीर से भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, गुरुनानक देव, मकदूम साहब का रिश्ता रहा है. यहां हर धर्म के लोगों का आगमन हुआ है. उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि सभी कुंडों में गर्म पानी है, जबकि गुरुनानक देव जी जहां ठहरे थे उस कुंड का पानी ठंडा है. गुरुनानक देव कुंड को भी विकसित किया जाएगा और वहां एक गुरुद्वारा भी बनाया जाएगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों की साफ-सफाई के लिए घाटों का सौन्दर्यीकरण किया गया है. विकलांग एवं बूढ़े श्रद्धालुओं के लिए रैंप तथा महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनवाया गया है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और मेले में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर 84 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ-साथ तीन पालियों में 549 मजिस्ट्रेट तथा 353 पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में पुलिसबलों की नियुक्ति की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement