Advertisement

रामचरितमानस विवाद पर बोले नीतीश कुमार- शिक्षा मंत्री से बयान वापस लेने के लिए कह दिया

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर दिए विवादास्पद बयान को लेकर जमकर बवाल मचा है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री को बयान वापस लेने के लिए कहा जा चुका है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही शिक्षा मंत्री को समझा दिया है.

नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री से बयान वापस लेने को कहा नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री से बयान वापस लेने को कहा
सुजीत झा
  • पटना,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

बिहार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर जमकर बवाल मचा है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रही है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री को बयान वापस लेने के लिए कहा जा चुका है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही शिक्षा मंत्री को समझा दिया है. 

Advertisement

बिहार में शिक्षा मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर ने हाल ही में रामचरित्र मानस को लेकर विवादित बयान दिया था. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पटना में नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था. शिक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर विवाद मचा है. यहां तक कि नीतीश की पार्टी ने भी इस बयान से खुद को अलग कर लिया है.

धर्म में दखल ठीक नहीं- नीतीश कुमार

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को बयान पर उठ रहे सवालों के बीच नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, 'हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई... सभी धर्मों के लोगों को अपने हिसाब से पूजा-पाठ का अधिकार है. उनके इस काम में किसी तरह की दखल ठीक नहीं.' 

Advertisement

नीतीश से पूछा गया था कि क्या उनको उम्मीद है कि प्रोफेसर चंद्रशेखर अपने विवादित बयान को वापस लेंगे? इसपर नीतीश ने कहा कि मैंने उनसे इस मुद्दे पर बात की है. सीएम ने यह भी कहा कि डिप्टी सीएम (तेजस्वी यादव) ने भी इस मामले पर अपना पक्ष साफ कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'किसी व्यक्तिगत बयान की वजह से गठबंधन पटरी से नहीं उतर सकता. मैं सब से कहना चाहता हूं कि पुरानी बात बीत जाने दी जाए, इस मुद्दे को आगे ना खींचा जाए.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement