Advertisement

'ठीक नहीं बना रहा है इसलिए गिर जा रहा है' 1770 करोड़ का पुल गिरने पर नीतीश का कंपनी पर हमला

बिहार के भागलपुर में रविवार को निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया. ये पुल 1717 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा था. इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था. खगड़िया -अगुवानी सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे महासेतु का बीच का हिस्सा रविवार को ध्वस्त हो गया.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

बिहार के भागलपुर में रविवार को निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया, और देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया. इस ब्रिज को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शंस (SP Singla Constructions) कंपनी बना रही थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल गिरने की घटना पर प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार ने ब्रिज बना रही कंपनी पर सवाल खड़ते हुए कहा कि ये पहले भी 1 साल पहले गिर गया था. कल फिर गिर गया. इसे ठीक से नहीं बनाया जा रहा था, इसलिए बार बार गिर जा रहा है.  

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा, कुछ समय पहले भी ऐसा हुआ था. हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ है. हमने इसे बहुत पहले बनाना तय किया था. 2012 में इसे बनाने का फैसला किया गया. 2014 में इसे बनाना शुरू किया गया. जिसको भी दिया गया (ठेका), वह इतना देर में क्यों बना रहा है. पहले गिर गया था, 1 साल पहले तब भी हमने कहा था. कल ये फिर गिर गया. हमने विभाग के लोगों को कहा कि देखिए और एक्शन लीजिए. ये कोई तरीका नहीं है. अभी तक ये होना जाना चाहिए. बहुत हो गया. इतना देर क्यों हो रहा है. मुझे बहुत तकलीफ हुई है. इसे ठीक से नहीं बनाया जा रहा था, इसलिए बार बार गिर जा रहा है.  

1700 करोड़ की लागत में बन रहा था पुल, 10 मिनट में गंगा में समाया

Advertisement

ये पुल 1717 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा था. इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था. खगड़िया -अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे महासेतु का बीच का हिस्सा रविवार को ध्वस्त हो गया. पुल का उपरी भाग नदी में समा गया है. हालांकि, हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 4 साल पहले सीएम नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था.

भागलपुर पुल के गिरने का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिरा है. हालांकि, अभी तक पुल गिरने की वजह साफ नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि पुल के तीन पाए के ऊपर बना स्ट्रक्चर भरभराकर गिर गया. भागलपुर के सुल्तानगंज में बन रहा यह सेतु खगड़िया और भागलपुर को आपस में जोड़ेगा.

बीजेपी ने मांगा नीतीश-तेजस्वी का इस्तीफा

निर्माणाधीन पुल के गिरने के बाद राज्य की राजनीति भी गर्म हो गई है. बीजेपी ने इस मामले में महागठबंधन सरकार पर भ्रष्टचार का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का इस्तीफा मांगा है. 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य सराकर पर निशाना साधते हुए कहा कि पुल गिरने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चाचा-भतीजा (नीतीश-तेजस्वी) को इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें कि कुछ ही महीनों के अंतराल पर दूसरी बार यह पुल गिरा है. भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि यह निर्माणाधीन पुल 2 बार गिर चुका है, नीतीश तेजस्वी में नैतिकता बची हुई है तो वे तुरंत इस्तीफा दें.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement