Advertisement

बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने पर क्या बोले नीतीश कुमार?

बिहार विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने के बाद बवाल हो गया. इस मुद्दे पर विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. खुद नीतीश कुमार ने इसे गंभीर मामला बताया. नीतीश कुमार ने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है अध्यक्ष अगर इजाजत दें, तो मुख्य सचिव और डीजीपी को जांच करने के आदेश दे देते हैं. यह बहुत जरूरी है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • बिहार विधानसभा परिसर में मिली शराब की खाली बोतलें
  • तेजस्वी यादव ने मांगा नीतीश कुमार का इस्तीफा

बिहार विधानसभा में शराब की खाली बोतल मिलने के बाद बवाल हो गया. इस मुद्दे पर विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. खुद नीतीश कुमार ने इसे गंभीर मामला बताया. नीतीश कुमार ने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है अध्यक्ष अगर इजाजत दें, तो मुख्य सचिव और डीजीपी को जांच करने के आदेश दे देते हैं. यह बहुत जरूरी है. उधर, विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई ? मुख्यमंत्री को खुद मुआयना करना चाहिए. शराब माफिया के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर हमने देखी है. नीतीश कुमार के मंत्रियों को अपराध करने की छूट है. CM को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. नीतीश कुमार को पद पर रहने का अधिकार नहीं है. 

शराबबंदी पर विवाद जारी
बिहार में शराबबंदी को लेकर विवाद जारी है. जहरीली शराब से मौतों के मामले में राजद लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है. हाल ही में नीतीश कुमार ने राज्य में शराब न पीने की शपथ भी दिलाई थी. 

शराबबंदी पर नीतीश कुमार सख्त
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि वे शराबबंदी पर पीछे नहीं हटेंगे. हाल ही में उन्होंने सख्त लहजे में कहा था कि प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कोई भी समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा था, बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए जो भी करना पड़े, वो करेंगे. नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेताओं द्वारा  शराबबंदी कानून वापस लेने की मांग पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा, तो उस समय मद्यनिषेध मंत्री कौन थे? कांग्रेस के ही जलील मस्तान मंत्री पद पर थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement